Loading...
अभी-अभी:

पाली महोत्सव के समापन में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

image

Mar 6, 2019

शशिकांत देवांगन- पाली महोत्सव के समापन में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल हुए शामिल। पाली के प्राचीन शिव मंदिर के दर्शन कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासनिक द्वारा अपने विभाग के बनाए हुए स्थलों का निरीक्षण करते हुए  विभिन्न विकास कार्यों, जो कि 47 करोड़ 80 लाख शिलान्यास कर सौगात दी। उनके स्वागत में राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कवर, पाली ताना खार विधायक मोहित केरकेट्टा एवं कोरबा की महापौर रेणु अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। मंच पर आसीन कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

उन्होंने अपने शासन की उपलब्धि बताई

माननीय भूपेश बघेल अपने उद्बोधन में पाली जनता का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि पाली महोत्सव को राज्य के सांस्कृतिक विभाग से जोड़ दिया जाए ताकि प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम के लिए बजट आता रहे। पाली में एसडीओपी कार्यालय खोलने की बात भी कही। उन्होंने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि पूर्व विधायक पाली ताना खार रामदयाल उइके ने अपने पैरों में कुल्हाड़ी नहीं मारी है बल्कि  उन्होंने अपने पैर को कुल्हाड़ी में मारा है, नहीं तो आज वे इस मंच पर मेरे बगल में होते। एक तरफ जयसिंह अग्रवाल तथा दूसरी ओर राम दयाल उइके खड़े होते हैं। उन्होंने अपने शासन की उपलब्धि बताते हुए किसानों का कर्ज 11000 करोड़ का माफ करने का जो वादा किया था, वो पूरा किया तथा 20000 की धान खरीदी कर किसानों को 35 किलो चावल देने की योजना पुनः चालू करने की बात कही, उन्होंने वह पूरा किया।  उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की पहचान नरवा गरवा घुरवा बारी की योजना को 40 चालू कर छत्तीसगढ़ की समृद्धि के लिए कार्य करना है परंतु शासकीय अधिकारी कर्मचारी इस योजना को नहीं जान पा रहे हैं। लेकिन किसानों को इन चारों चीज़ को चालू कर उनके लिए गरवा के रखने के लिए शेड निर्माण के लिए अनुदान देने की बात कही। उनके कम समय के उद्बोधन में उन्होंने समय को ध्यान रखते हुए पाली महोत्सव में सभी जनता का आभार किया। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में छत्तीसगढ़ की लोक गायिका सीमा कौशिक ने समा बांधा तथा खैरागढ़ के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।