Loading...
अभी-अभी:

शहर में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, निगम की फॉगिंग मशीनें गायब

image

Mar 6, 2019

मनोज कुमार यादव : शहर में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। मच्छरों से निजात पाने के लिए मच्छर अगरबत्तीयों का सहारा लेने को मजबूर है लेकिन इनकी शिकायत है कि निगम प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है मच्छर भगाने के लिए जो फॉगिंग मशीन खरीदी गई थी उसकी कोई उपयोगिता नजर नहीं आ रही है।

इन दिनों शहर में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है ऐसा कोई इलाका नहीं जहां मच्छरों का आतंक ना हो। दरअसल यह मौसम मच्छरों के प्रजनन काल का है। इसके चलते ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है शहर के आम लोगों की शिकायत है कि निगम प्रशासन द्वारा मच्छर भगाने के लिए फागिंग मशीन तो मंगवाया गया है लेकिन इस उसका उपयोग कभी नहीं होता।

उधर नगर निगम की कार्यशाला में चार फागिंग मशीन उपलब्ध है लेकिन उसका उपयोग नहीं होने से वह कबाड़ में तब्दील हो रहा है। सहायक यंत्री विवेक रिछारिया ने बताया कि निगमायुक्त ने यहां का अवलोकन करने के बाद फागिंग मशीन चलाने का निर्देश जारी कर दिया है।

सुना अपने मीडिया के हस्तक्षेप के बाद अब फागिंग मशीन चलाने की बात कही जा रही है लेकिन अधिकारियों के आश्वासन में कितना दम होता है यह बताने की आवश्यकता नहीं है। यकीन तो तब होगा जब शहर के हर वार्ड में फागिंग मशीन चलता नजर आएगा।