Loading...
अभी-अभी:

नगरीय निकाय क्षेत्रों में कांग्रेस सरकार ने अध्यक्षों को वापस दिया पॉवर

image

Aug 5, 2019

रेखराज : नगरीय निकाय क्षेत्रों के अध्यक्षों को चेक पावर की अनुमति देने के कांग्रेस सरकार के निर्णय के बाद अब पंचायती क्षेत्रों से भी आवाज मुखर होने लगी है। गौरतलब है कि भाजपा के शासन काल में नगरीय निकाय और जनपद पंचायत अध्यक्षों से चेक पावर छीन लिया गया था। जिसपर कांग्रेस सरकार ने निर्णय लेते हुए नगरीय निकाय क्षेत्रों में अध्यक्षों को उनका पावर लौटा दिया है। जिसके बाद अब जनपद पंचायत क्षेत्रों से भी आवाज बुलंद होने लगा है।

अध्यक्षों को भी पावर लौटाने का आग्रह
महासमुंद जनपद अध्यक्ष धरमदास महिलांग और जनपद सदस्य योगेश्वर चंद्राकर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि भूपेश सरकार से जल्द ही प्रदेशभर के जनपद सदस्यों का समूह मुलाकात करेगी और नगरीय निकाय की तरह जनपद क्षेत्रों के अध्यक्षों को भी उनका पावर लौटाने को लेकर आग्रह करेगी। 

राइट टू रीकॉल चुनाव कराने की मांग 
यही नहीं जिला और जनपद क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों को दी जाने वाली विकास की राशि में बढ़ोत्तरी और नगरीय निकाय क्षेत्रों की तरह पंचायत क्षेत्रों में अविश्वास प्रस्ताव पर राइट टू रीकॉल चुनाव कराने की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से करेंगे।