Loading...
अभी-अभी:

इंदौर खादय विभाग की मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई, हजार किलो मावा जब्त

image

Aug 5, 2019

अज़हर शेख : इंदौर खादय विभाग लगातार मिलावट खोरों पर कार्रवाई कर रहा है, इसी कड़ी में इंदौर खादय विभाग को सूचना मिली थी कि महिदपुर से चार बसों में हजारों किलो मावा इंदौर आ रहा है। इसी सूचना के आधार पर इंदौर आरटीओ, इंदौर नगर निगम और खादय विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर एक हजार किलो मावा जब्त किया है।

बताया जा रहा है कि जब्त मावे को जांच के लिए लैब में भेजा गया है लेकिन प्राम्भिक जांच पड़ताल में मावे में मिलावट की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि मावे में दूध पावडर या फिर अन्य पदार्थो के मिलावट की बात कही जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि ऐसी भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि इंदौर के मिठाई करोबारियों के द्वारा  अभी से मावे का स्टॉक किया जा रहा था जिसके कारण रक्षाबंधन और अन्य जो त्यौहार आ रहे हैं उस दौरान आसानी से इस मावे का उपयोग मिठाई बनाने में लिया जा सके, फिलहाल मावे की जांच के लिए लैब भेज दिया है। वहीं यह मावा इंदौर में किसने मंगवाया था और महिदपुर से इस मावे को इंदौर के लिए किसने रखा था इन सभी बातों की भी जांच की जा रही है।