Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस ने किया था वायदा, इसी के तहत सरकार ने नई खाद्य नीति लागू की : उपाध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर

image

Sep 22, 2019

रोहित कश्यप : मुंगेली जिले के जरहागांव में राज्य शासन के निर्देशानुसार नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि किसानों एवं गरीबों के हित में योजना बनाने को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में वायदा किया था इसी के तहत धान का समर्थन मूल्य में वृद्धि किसानों का कर्ज माफ और सरकार ने नई खाद्य नीति लागू की है।

इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ
बता दें कि इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के साथ ही गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करने वाले लोगों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अर्जुन तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए नान घोटाले के राज को लोगों के समक्ष रखते हुए कहा कि बीजेपी के शासन काल में अपात्र लोगो का फर्जी राशन कार्ड बनाया गया था और फर्जी राशन कार्ड के राशन को गड़बड़ी करने वाले लोग खा जाते थे उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि अब मामले में सरकार कार्रवाई कर रही  है तो सरकार पर बदलापुर की राजनीति करने का आरोप लगाना बिल्कुल गलत है। उन्होंने नई खाद्य नीति के बारे में बताते हुए कहा कि योजना के तहत गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले लोगों को भी इस योजना में शामिल किया गया है जिसके तहत लेकर आईपीएस व आईएएस अफसर भी राशन लेने की पात्रता रखेंगे।

नवीन राशन कार्ड वितरण वितरण शिविर
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सरपंच प्रतिनिधि रामचंद्र साहू ने बताया कि नवीन राशन कार्ड वितरण शिविर में ग्राम पंचायत के सभी हितग्राहियों को आमंत्रित किया गया और विधिवत सभी को नई योजना के बारे में जानकारी देते हुए पुराना राशन कार्ड जमा करवाया गया।