Sep 22, 2019
रवि गोयल - जांजगीर चाँपा जिले में डायरिया का प्रकोप फिर से देखने को मिल रहा है। डायरिया से दो दर्जन से ज्यादा लोगों के बीमार होने की सूचना मिल रही है। वहीं डायरिया से प्रभावित दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जांजगीर और बिलासपुर रेफर किया गया है। मामला जिले के शक्ति ब्लॉक के ग्राम टेमर का है। डायरिया की सूचना के बाद से ही स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया है और गांव में कैम्प लगाकर ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है।
संक्रमित इलाके में टैंकर के माध्यम से की जा रही पानी की सप्लाई
बताया जा रहा है कि गांव के हैंडपम्प के पास खाली जमीन में महीनों से पानी इकट्ठा हो रहा था जो पूरी तरीके से सड़ कर संक्रमित हो चुका था। जिसका रिसाव हैंडपम्प में भी हो रहा था। जिसके चलते उस हैण्डपंप का पानी पीने वाले दो दर्जन और नलकूप को सील कर दिया गया है। टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई वहाँ की जा रही है। आपको बता दें कि महीने भर पूर्व जांजगीर नैला के वार्ड नं 2 में भी डायरिया का प्रकोप देखने को मिला था। जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गयी थी। साथ ही दर्जन भर से ज्यादा लोग बीमार पड़े थे। जिस पर खुद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मोहल्ले में पहुंचकर लोगों से उनका हालचाल जाना। साथ ही स्वास्थ्य अमले को गंभीरता पूर्वक मामले को लेते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।