Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस ने इन 60 सालों में सिर्फ गरीबी हटाने का दावा किया है : सीएम रमन

image

Jul 28, 2018

रवि शुक्ला : आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जिले के प्रवास पर ग्राम अमोरा पहुंचे जहां शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ किया साथ ही करोड़ो रुपयों के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया वहीं हितग्राहियों को समान वितरण किया गया। इस दौरान प्रदेश के मुखिया ने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश में चहुमुंखी विकास हो रहा है हर वर्ग को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है इस दौरान विपक्ष के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस देश में 60 साल राज किया इनके द्वारा सिर्फ गरीबी हटाने का दावा किया गया।

हमारी सरकार के द्वारा जो विकास कार्य किये है उसका लाभ हर वर्गको मिल रहा है यही वजह है कि आने वाले चुनाव में भी जनता हमें अपना आशीर्वाद प्रदान करेगें और चौथी बार सरकार बनेगी, वहीं क्षेत्रीय विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने अमोरा गांव को उप तहसील का दर्जा प्रदान किया साथ ही सरपंच की मांग पर 25 लाख के विकासकार्यो की सौगात दिया इस दौरान मुख्यमंत्री के अलावा क्षेत्रीय विधायक एवँ खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले, प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल, बिलासपुर लोकसभा सांसद लखनलाल साहू, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, संसदीय सचिव तोखन साहू सहित जिले के कलेक्टर एसपी एवम आम जनता भारी संख्या में मौजूद रहे।