Loading...
अभी-अभी:

झीरम मामले की केश डायरी नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस ने एनआईए की जांच पर उठाए सवाल

image

Feb 14, 2019

शैलेन्द्र पाठक - बिलासपुर एनआईए द्वारा झीरम मामले की केश डायरी नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस ने एनआईए की जाँच पर ही सवाल खड़ा कर दिया है पी सीसी  के अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने एनआईए जाँच पर सवाल उठाते हुए कहा की एनआईए ने कांग्रेस के लोगो से पूछताछ नहीं की झीरमघाटी घटना में शामिल नक्सली जिन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया था उनसे भी पूछताछ नहीं की गई।

जांच करने की मांग

सबसे बड़ी बात ये है की इस घटना के दो मुख्य आरोपी नक्सली गणपति और रमन्ना को जांच से बहार कर दिया है जबकि इन आरोपियों की सम्पति कुर्क की जानी थी पीसीसी अधिवक्ता ने ये भी खुलासा किया की सीबीआई ने मामले की जाँच से १३ दिसंबर 2016  को ही जाँच से इंकार क्र दिया था लेकिन तत्कालीन सरकार ने ये छिपा कर  रखा  बड़े आपराधिक षड्यंत्र का आरोप लगाने वाले पीसीसी के अधिवक्ता मामले की जाँच करने की मांग को लेकर सरकार से मांग करेंगे।