Loading...
अभी-अभी:

फर्जी तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का निजी खाते में आहरण

image

Feb 14, 2019

डब्बू ठाकुर- गांव के सरपंच ने प्रधानमंत्री आवास योजना  की राशि  अपने निजी संस्थाओं में आहरण किया। ग्रामीणों ने बिलासपुर संभागायुक्त के साथ रतनपुर थाने में शिकायत करते हुए एफ आई आर दर्ज करने की मांग की। रतनपुर ग्रामीण अंचल मदनपुर के प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों ने  बिलासपुर संभागायुक्त  के साथ रतनपुर थाना में पहुंचकर मदनपुर सरपंच के खिलाफ  फर्जी तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना की  राशि  का  उनके बैंक के  खाताओ से निजी संस्थाओं में रुपए आहरण कर लेने का  शिकायत किया है। वहीं उन्होंने रतनपुर थाना में   एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत होने के बावजूद राशि नहीं मिली

इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ग्रामीण अंचल ग्राम पंचायत मदनपुर विकास ख.ड. बिल्हा के राजाराम साहू, राधेश्याम माथुर, राम निहोरा लश्कर, परदेसी राम साहू, कन्हैया लाल माथुर, नरेंद्र कुमार साहू, घनश्याम प्रसाद विश्वकर्मा, गुलाबा बाई साहू, लक्ष्मण प्रसाद साहू की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान स्वीकृत हुई थी , तब  ग्राम पंचायत मदनपुर के सरपंच वीरेंद्र साहू पिता घना राम साहू, सचिव एवं आवास मित्र के कहने पर वे लोग  साहूकारों से कर्जा लेकर मकान का निर्माण कराया, लेकिन उन्हें अभी तक इस योजना की राशि प्राप्त नहीं हुई है। तब ग्रामीणों ने आई.डी.बी.आई. बैंक लिमिटेड एसईसीएल रोड सरकंडा बिलासपुर में पहुंच कर  अपनी  खाताओं के संबंध में  जानकारी लिया।

सरपंच वीरेंद्र साहू के निजी संस्थाओं में राशि आहरण, जांच में जुटी पुलिस

तब उन्हें  पता चला कि उनकी राशि सरपंच वीरेंद्र साहू के निजी संस्थाओं जैसे कि निधि कंट्रक्शन, आयुष ट्रेडर्स, मानया ट्रेडर्स सहित अन्य निजी संस्थाओं में राशि आहरण की गई है। जिसकी उन्होंने बिलासपुर संभागायुक्त के साथ रतनपुर थाना में पहुंचकर इसकी शिकायत करते हुए एफ आई आर दर्ज करने की मांग की। सभी शिकायतकर्ताओं ने अपने अपने बैंक खाताओं की विवरण की छाया प्रति भी संलग्न किया। जिसमें स्पष्ट रूप से सरपंच द्वारा हितग्राहियों की राशियों को फर्जी तरीके से अपने निजी संस्थाओं में जमा कराई गई है। फिलहाल इस मामले में रतनपुर पुलिस  जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।