Loading...
अभी-अभी:

विशाल बाइक रैली निकालकर रमन सरकार पर  कांग्रेसियों ने बोला हल्ला

image

Oct 5, 2018

शेख आलम - क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया के दिशा निर्देश पर धरमजयगढ़ नगर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं एनएसयुआई कार्यकर्त्ता एवं क्षेत्र के तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बाईक रैली निकालकर रमन सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। नगर के छोटे बड़े तमाम समस्याओं को लेकर धरमजयगढ़ नगर पंचायत और एसडीएम् कार्यालय का घेराव किया जमकर नारे बाजी के साथ स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। 

प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

बता दें कि नगर और ग्रामीण क्षेत्र से आए कांग्रेसी कार्यकर्त्ता भारी संख्या एकत्रित होकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मंदीप सिंह कोमल के नेतृव 19 सूत्रीय मांगो को लेकर बाईक रैली निकालकर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। समस्याओं की फेहरिस्त गिनाई पोस्ट, ऑफिस से लेकर राजीव गांधी चौक तक सड़क की नवनीकरण पोस्ट, आफिस से कोदवारी पारा चौक तक सड़क बनाने तथा वर्तमान में धूल गुबार से निजाद दिलाने पानी टैंकर से सड़क में पानी का छिड़काव कराने, जेलपारा तालाब का सौंदर्य करण, खस्ताहाल पड़े उद्दान का सौंदर्य करण, नगर पंचायत क्षेत्र में बने शौचालय में हुए भ्र्ष्टाचार की शीघ्र जांच की मांग।

प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मियों के वेतन का तत्काल भुगतान,धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में महिला डॉक्टर एवं बच्चों के डॉक्टर की व्यवस्था की जाए,पानी टंकी में हुए भ्र्ष्टाचार की सूक्ष्म जांच की जाएं, राशन दुकानों में हो रही धांधली की जाँच की जाए जैसे तमाम समस्याएं को लेकर कांग्रेसियों ने स्थानीय प्रशासन को जगाने विरोध का विगुल फुखते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर कर दहाड़े तथा स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए।

मांग पूरी न होने पर आगे और होगा उग्र आंदोलन

कांग्रेसियों की बाईक रैली कोदवारीपारा से निकलकर नगर के सभी मुख्य मार्गों से होते हुए पुरे 15 वार्डो में भ्रमण किए। अंत में नगर पंचायत कार्यालय में कार्यरत इंजीनियर सिदार और एसडीएम् कार्यालय में तहसीलदार हेमराज ध्रुवे को अपने 19 सूत्रीय मांगो की फेहरिस्त थमाते हुए मांगो को जल्द पूरा करने की अपील की और साथ ही कहा अगर हमारी जायज मांग पूरी नहीं हुई तो आगे और उग्र आंदोलन होगा।