Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद में पुलों का निर्माण अधूरा, ठेकेदार मनमर्जी से कर रहे हैं अपना काम

image

Aug 24, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : गरियाबंद में सेतु विभाग निर्धारित समय से दुगना समय बीत जाने के बाद भी एक ही मार्ग पर पड़ने वाले चार पुलों का निर्माण नही कर पाया, पुल आज भी अधूरे पड़े है और ठेकेदार द्वारा मनमर्जी तरीके से काम किया जा रहा है, मामला मैनपुर विकासखण्ड से जुड़ा है, सेतु विभाग ने 28 जुलाई 2015 में मैनपुर कुल्हाड़ीघाट मार्ग पर 13 करोड़ की लागत से चार पुल निर्माण करने का आदेश जारी किया था, जिसका ठेका विभाग द्वारा एक ठेकेदार को दिया गया था, ठेकेदार को ये काम 15 फरवरी 2017 तक पूरा करना था मगर तय समय से दुगना समय बीत जाने के बाद भी पुलों का निर्माण आजतक पूरा नही हो पाया है।

पुल नहीं बनने का खामियाजा 18 किमी लंबे इस रोड पर पड़ने वाले तीन दर्जन से ज्यादा गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है, खासकर बारिश के दिनों में तो ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, स्कूली बच्चे हो या मरीज या फिर कामकाजी लोग, सभी को पुल नही बनने से परेशानियां झेलनी पड़ रही है, अहम बात ये है कि विभागीय अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।