Loading...
अभी-अभी:

ठेकेदारो ने बिना टेम्प्रेचर की डामर डाली सड़को पर, 12 घंटे में ही उखड़ी सड़क

image

Jul 25, 2018

डब्बू ठाकुर - कोटा से लोरमी तक निर्माणाधीन एडीबी सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण डाल दी गई बिना टेम्प्रेचर की डामर यह मामला जांच में सामने आया है एडीबी के ठेकेदार द्वारा दो सौ मीटर की सड़क को  भरी बारिश में डामरीकरण किया गया डामरीकरण करने के 12 घंटे बाद ही सड़क उखड़ना चालू हो गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा किया  गया शिकायत के बाद पहुँचे मौके पे कंसल्टेंट के रीजनल इंजीनियर अस्वनी कुमार देखने पहुँचे वहीं देखने के बाद सड़क को उखड़वाने का आदेश भी उनके द्वारा दिया गया।

ठेकेदार अधिकारियों की भी नहीं सुन रहे

जिंदल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर की कंपनी रतनपुर-कोटा-लोरमी सड़क का निर्माण कर रही है एडीबी की इस सड़क के निर्माण में ठेका कंपनी तय मापदंडों का पालन नहीं करने से  लगातार शिकायतें सामने आ रही है वही सड़क में डाली जा रही डामरीकरण को बारीश में काम न करने के लिए लेटर भी  जारी किया गया उसके बाद भी ठेकेदार  मोटी रकम कमाने के लालच में  अधिकारी की भी नहीं सुन रहे।

डामरीकरण को हटाने के दिए आदेश

अधिकारियों की जांच में गुणवत्ता और मानक के अनुरूप काम कर रही जिंदल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेंट लिमिटेड के ठेकेदारों मनमानी व  गुणवत्ताहीन डामरीकरण डालने की अब पुष्टि हो गई इसीलिए एडीबी अधिकारियों ने डामरीकरण को हटाने के लिए आदेश दिए गए है।