Loading...

कोरोना वायरस महामारी को रोकने में सहयोग की अपील

image

Mar 21, 2020

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर में कोरोना वायरस महामारी को लेकर हर तरह से सुरक्षा अपनाने की सलाह दी गई है। कोरोना वायरस महामारी रोकने में सहयोग की अपील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया था। 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू के तौर पर मनाने की घोषणा की। पीएम ने लोगों से अपील की है कि सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अपने घरों में रहे। उन्होंने कहा है कि यात्राओं से परहेज करें। सार्वजनिक स्थानों पर न जाए, भीड़भाड़ से दूर रहे। प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद सोशल मीडिया पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जनता टूट पड़ी है।

जनता कर्फ्यू यह तय करेगा  

फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर संदेश जारी कर लोग सभी से अपील कर रहे है कि जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं और कोरोना का सामना करें। पीएम के कहे अनुसार डॉक्टर, मीडिया और होम डिलीवरी करने कर्मचारियों के लिए रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन शाम पांच बजे अपने बालकनी में निकलकर ताली या थाली बजाकर ऐसे लोगों का धन्‍यवाद करें। पीएम ने अपने संबोधन में कहा था कि रविवार का जनता कर्फ्यू यह तय करेगा कि हम कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कितना और किस स्‍तर पर तैयार हैं।