Loading...
अभी-अभी:

कसडोलः शौचालय निर्माण के नाम पर सरपंच व सचिव भ्रष्टाचार में लिप्त, हितग्राही खा रहे दर-दर की ठोकर

image

Oct 18, 2019

केशव साहू - शौचालय निर्माण योजना जहां सरपंच और सचिव के भ्रष्टाचार करने के लिए वरदान साबित हो रहा है, वहीं ग्रामीण हितग्राहियों के लिए सिर दर्द बना हुआ है। बात है वर्तमान में कसडोल जनपद पंचायत के ग्राम सुकली की, जहां सरपंच व सचिव और रोजगार सहायकों की मिलीभगत के चलते सुकली ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को दर-दर भटकना पड़ रहा है।  कभी ग्राम पंचायत तो कभी जनपद पंचायत, लेकिन किसी जगह ग्रामीणों की सुनाई न होते देख ग्रामीण कलेक्टर से शिकायत करने जनदर्शन जा पहुँचे। कसडोल जनपद पंचायत के ग्राम सुकली में सचिव व सरपंच की खुलेआम भ्रष्टाचार देखने को मिल रही है। सरकार जहां मैट्रो सिटी की ओर अपना कदम बढ़ा चुकी है, वहीं सुकली सरपंच मोबाईल से कोसों दूर हैं। कारण कुछ और नहीं, भ्रष्टाचार करने के बाद अधिकारी उनसे बात न कर सकें। वहीं सचिव मोबाईल तो रखते है लेकिन उठाते किसी का नहीं। मामले की जानकारी के लिए जब जनपद पंचायत कसडोल पहुँचे तो सचिव ने सीईओ का भी फोन उठाना उचित नहीं समझा।

कलेक्टर ने कसडोल जनपद सीईओ को दिये जांच के सख्त निर्देश

सुकली ग्राम पंचायत में ग्रामीण सरपंच व सचिव और रोजगार सहायक ने पस्त होकर सूचना का अधिकार लगाया ताकि ग्रामीणों को भ्रष्टाचार की खबर हो सके। वहां भी उनको मांगे हुए जानकारी नहीं दी गई। फर्जी बिल वाउचर बिना सत्यापित थमा दिया गया। ग्रामीणों ने इससे पहले भी कई बार सरपंच व सचिव की शिकायत लगातार सीईओ से करते रहे हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही न होना संदेह पैदा करता है। आखिरकार, ग्रामीणों को एक मात्र सहारा कलेक्टर कार्तिकेय गोयल दिखे और वे जा पहुँचे जनदर्शन में। वहां कलेक्टर ने न सिर्फ ग्रामीणों की बात सुनी, बल्कि मामले की गम्भीरता को देखते कसडोल जनपद सीईओ को जांच के सख्त निर्देश भी दिए। मामले की जानकारी लेने मिडिया ग्राम सुकली पहुँची, तो सचिव नदारत थे। वहीं ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी अधिकारी या मीडिया पहुंचने वाली होती है, उससे पहले ही दोनों नदारत रहते हैं। आखिरकर सरपंच मिले और बात करने पर उन्होंने खुद ये माना कि भ्रष्टाचार हुआ है लेकिन उनके द्वारा नहीं बल्कि रोजगार सहायक और सचिव की मिलीभगत से हुआ है। वहीं कसडोल जनपद सीईओ नेहरुल महेश्वरी ने बताया कि बहुत जल्द ही इस विषय में कार्यवाही के बाद आपको जानकारी दी जाएगी।