Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः गौ रक्षकों और हिंदूवादी संगठनों ने किया थाने का घेराव

image

May 26, 2019

हेमन्त शर्मा- गौ रक्षकों और हिंदूवादी संगठनों ने कल डीडी नगर थाने का घेराव किया। गौ रक्षक टाटीबंध स्थित डेयरी में तोड़फोड़ करने के मामले में डेयरी संचालक के खिलाफ काउंटर केस करने की मांग कर रहे थे। दरअसल शनिवार को टाटीबंध स्थित डेयरी में गौ तस्करी और गौ मांस बेचने की आशंका पर गौ रक्षकों ने एक डेयरी पर तोड़फोड़ की थी, जिस पर पुलिस ने संबंधितों का बयान लेने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तोड़-फोड़ करने वाले शुभांकर द्विवेदी, अंकित द्विवेदी, अमनदीप शर्मा पर आईपीसी की 147, 148, 427 और 452 के तहत मामला किया दर्ज है। इधर पुलिस की कार्रवाई से नाराज गौ रक्षक और बजरंग दल के कार्यकर्ता डेयरी संचालक के खिलाफ भी काउंटर केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

हिंदूवादी संगठन की मांग कि सरोना स्थित गौ शाला में गौ तस्करी के मामले में कार्रवाई की जाए

मामले में पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल ने कहा कि शनिवार को सरोना स्थित गौ शाला में तोड़फोड़ हुई थी। डीडीनगर थाना के अपराध पंजीबद्ध करते हुए तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। हिंदूवादी संगठन की ओर से मांग है कि वहां पर गौ तस्करी होती थी, उस पर कार्रवाई की जाए। प्राथमिक जांच के बाद यह पाया गया है कि गौशाला के पीछे जो अवशेष मिले हैं, उसके जांच में मिला कि जो गाय मर जाती हैं, तो उसको पीछे फेंका जाता है। उन्होंने कहा कि गौ तस्करी के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। अगर कोई साक्ष्य मिलेगा तो कार्रवाई की जाएगी। जो वहां पर मारपीट करने गए थे, उनकी गिरफ्तारी की गई है। उसका सीसीटीवी फुटेज भी है।

हिंदूवादी संगठन के लोगों ने आरोप कि हमें ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

वहीं घेराव कर रहे हिंदूवादी संगठन के लोगों ने आरोप लगाया है कि काफी दिनों से टाटीबंध में डेयरी संचालन की आड़ में गौ तस्करी और गौ मांस बेचने की शिकायत मिल रही थी। मौके पर जाकर देखने पर पाया कि गाय और बछड़ों को गाड़ी में ठूंसा जा रहा था, जिस पर डेयरी संचालक से कार्यकर्ताओं की मारपीट हो गई। इसकी शिकायत लेकर हम थाना पहुंचे तो हमारे ऊपर ही मामला बनाकर गिरफ्तार कर लिया गया। डेयरी संचालक के ऊपर पुलिस ने कोई मामला नहीं बनाया। पुलिस ने हमारे तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। हम लोगों की मांग है कि डेयरी संचालक पर भी मामला दर्ज किया जाए।