Loading...
अभी-अभी:

कोटाः चौदह वर्षीय आदिवासी नाबालिग का अपहरण, दो युवकों ने खेत में गैंगरेप की घटना को दिया अंजाम

image

May 26, 2019

डब्बू ठाकुर- ग्रामीण अंचल के एक गांव में शुक्रवार को बाजार लगा हुआ था। जहां शाम को 14 वर्षीय नाबालिग समान लेने के लिए गई। तभी पीछे की ओर से एक बाइक में सवार होकर दो युवक पहुंचे। जहां पर नाबालिग का मुंह दबाकर और हाथ पकड़कर गाड़ी में बैठाकर सुनसान खेत में ले गए। जहां पर उसके साथ दोनों युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस मामले की प्रार्थिया ने रतनपुर थाना में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी है। जहां पर रतनपुर पुलिस प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है, वहीं आरोपियों की तलाश में उसने बिलासपुर के साथ पण्डरा पथरा के गांव में छापेमारी कर मुख्य आरोपी के साथ उसके साथी को भी गिरफ्तार कर थाना ले आई है। जहां पर उनके खिलाफ धारा 363, 376 आईपीसी 4,6 पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी।

14 वर्षीय नाबालिग अपने घर से कुछ सामान लेने के लिए निकली थी

रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कि रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में शुक्रवार को 14 वर्षीय नाबालिग अपने घर से कुछ सामान लेने के लिए रात 08 बजे गई। तब देखा कि किराना दुकान बंद हो गया है। जिसके चलते वह थोड़ी आगे दूसरे किराना दुकान में सामान लेने के लिए जा रही थी। अभी किराना दुकान वह पहुंची भी नहीं थी कि पीछे की ओर से सनील यादव उर्फ सुनील यादव पिता धर्मेंद्र यादव उम्र 20 वर्ष पण्डरा पथरा मुख्य आरोपी और उसका दोस्त योगेश कुमार पोर्ते पिता श्रवण कुमार पोर्ते उम्र 20 वर्ष पण्डरा पथरा निवासी एक बाइक में सवार होकर नाबालिग के पास पहुंचे और मुंह दबाकर तथा हाथ पकड़कर जबरदस्ती बाइक में बैठा कर रात करीब 08 बजे सुनसान बारीडीह के खेत में ले गए। जहां पर दोनों आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद आरोपी उसे खेत में ही गंभीर अवस्था में छोड़कर रात एक बजे फरार हो गए। किसी तरह से नाबालिग अपने घर लड़खड़ाते हुए रात दो बजे पहुंची। जहां पहुंचते ही बेहोश होकर वह अपने घर में गिर गई। तब परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में ले जाकर भर्ती कराया।

रतनपुर पुलिस नाबालिग के द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर गांव के साथ जिले में छापामार कार्रवाई कर दो युवकों को किया गिरफ्तार

इस बीच पूरी रात वह बेहोश रही। सुबह 07 बजे जब उसे होश आया। तब डाक्टरों के द्वारा इस मामले की सूचना रतनपुर पुलिस को दिया गया। जिसके बाद पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में पहुंची। जहां पर पूछताछ के उपरांत प्रार्थिया की रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस 363, 376 आईपीसी 4,6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। वहीं दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बिलासपुर के साथ पण्डरा पथरा के गांव में नाबालिक के द्वारा बताए गए नाम दर्ज आरोपीयो के यहां छापेमारी की कार्रवाई की जिसमें से एक युवक को नाबालिग पहचानती थी। बताया जाता है कि इस मामले का आरोपी बिलासपुर में काम करता है जिसे पकड़ने के लिए रतनपुर पुलिस की एक टीम बिलासपुर गई थी। वहीं आरोपी के एक रिश्तेदार को भी पहचान के लिए ले गई थी। साथ में नाबालिग के परिजन भी थे जिन्होंने आरोपियों का शिनाख़्त किया। जिसके बाद पुलिस गिरफ्तार कर उसे रतनपुर थाना ले आई। इस मामले की जानकारी लगते ही एसडीओपी कोटा अभिषेक सिंह, बिलासपुर एडिशनल एसपी संजय ध्रुव भी थाना पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए थे। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका रतनपुर पुलिस की टीम से थाना प्रभारी श्याम कुमार सिदार प्रधान आरक्षक अजय चौरसिया, अनिल साहू, आरक्षक भोप सिंह, भुनेश्वर मरावी, शारदा कतलम, नीरज पोर्ते सिपाही की टीम ने मिलकर 5 घंटे के अंदर ही आरोपियों को पकड़ कर इस मामले का खुलासा किया है जिसकी नगर वासियों के साथ ग्रामीणों ने इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है।