Loading...
अभी-अभी:

कसडोलः जर्जर स्कूल भवन, कभी भी घट सकती है कोई अनहोनी

image

Jun 27, 2019

केशव साहू- शासन प्रशासन जहां शिक्षा को लेकर गम्भीर है और आए दिन लोगों को कई तरह से मोटिवेट कर रहा है। वहीं शिक्षा अध्यन करने जा रहे बच्चों को शिक्षा अध्ययन करने के लिए जान को जोखिम में डालना पड़ रहा है। कहीं रास्ते नहीं ठीक तो कहीं किताब-कोपियां उपलब्ध नहीं है। अगर ये सब कुछ है भी तो स्कूल की भवन की हालत ऐसी होती है कि बच्चों को स्कूल भेजते हुये मां-बाप भी डरते हैं। हम बात कर रहे हैं मिनीमाता शासकीय विद्यालय कसडोल की जो कसडोल ब्लाक मुख्यायल में ही है।

बरसात शुरू होते ही पानी का टपकना और छत, दीवाल छोटे-छोटे टुकड़ों में गिरना शुरू

प्रदेश में स्कूल खुलते ही जहां बच्चों में उत्साह नजर आ रहा है, वहीं मिनीमाता कन्या हाई स्कूल की जर्जर भवन देख बड़ी अनहोनी की आशंका जताई जा सकती है। जो हल्की बरसात की बूंदा बांदी भी न झेल सकी और छत से पानी स्कूल के अंदर पहुँच रहा है। स्कूल प्रबंधक से मीडिया के बात करने पर प्रभारी प्राचार्य जी.डी. मानिकपुरी ने भी जर्जर स्कूल भवन की पुष्टि की। मौके पर स्कूल में देखा भी गया हैं कि छत और दीवाल छोटे-छोटे टुकड़ों में गिर भी रहा है। ऐसे में देखना ये होगा कि आखिर कब तक जिला शिक्षा अधिकारी स्कूल की सुध ले पाते हैं। फिर हाल प्रभारी प्राचार्य ने स्कूल की हालत से उच्च अधिकारी को अवगत करा देने की भी बात की है।