Loading...
अभी-अभी:

चित्रकूटः सरकार के नियमों की अनदेखी, स्कूली बसों में हो रही बारातों की बुकिंग

image

Jun 27, 2019

रामनरेश श्रीवास्तव- स्कूली बसों में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भले ही सरकार नित्य नए नियम क्यों न लागू कर रही हो, मगर प्राइवेट स्कूलों के संचालक न तो अपनी हरकतों पर बाज आ रहे और न ही सरकार के आदेशों का इन पर कोई असर पड़ रहा। यहां तक कि स्कूल बसों के संचालक अब बसों में बच्चे ढोने की वजाय सवारियां ढो रहे हैं, और स्कूली बसों में बारातों की बुकिंग कर रहे हैं। इन स्कूली बसों में न तो मानक का पालन हो रहा और न ही सरकार के नियमों का ही पालन किया जा रहा है। प्राइवेट स्कूल बस संचालक की मनमानी का ऐसा ही एक मामला चित्रकूट के मझगवाँ में देखा गया जहां सार्थक कान्वेंट स्कूल संचालक द्वारा यूपी से बारात की बुकिंग की गई और बारातियों को लेकर रीवा जा रहा था। मजे की बात तो यह है की बस में ओवरलोड सवारियां भी बैठी हुई थी। इसके अलावा स्कूल की मैजिक वाहन में भी बाराती बैठकर रीवा जा रहे थे, जहां मझगवाँ के आरटीओ चेक पोस्ट में बस रोककर चेकिंग के दौरान सारी अनियमितता देखने को मिली।

स्थानीय प्रशासन द्वारा भी ऐसे प्राइवेट स्कूलों की अनदेखी

आपको बता दें कि मझगवां में शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा सार्थक कन्वेंट स्कूल संचालक स्कूल की बसों में ही नहीं स्कूल की मैजिक वाहन में भी आए दिनों सवारियां ढोता है और बच्चों के अलावा सवारियों की बुकिंग भी करता है। बस में न तो सीसी कैमरे लगे हैं और न ही शासन की नियमावली के अनुसार बसों का संचालन किया जा रहा। जहां शिक्षा विभाग के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन द्वारा भी ऐसे प्राइवेट स्कूलों की अनदेखी की जा रही है, जो बच्चों के जीवन से खिलवाड़ तो कर ही रहे हैं, साथ ही दुर्घटनाओं को भी आमंत्रण दे रहे हैं। हालांकि सवारियों से भरी स्कूल बस को रोकने के बाद मझगवां आरटीओ चेकपोस्ट में महज खानापूर्ति के बाद बारातियों से भरी बस और मैजिक वाहन को रवाना कर दिया गया। चेक पोस्ट इंचार्ज द्वारा पिछले दरवाजे से मोटी रकम लेकर स्कूली बस को बारात ले जाने के लिए परमीशन दे दी गयी।