Loading...
अभी-अभी:

बेमौसम बारिश की वजह से फसल ख़राब, किसान करेंगे आंदोलन

image

Nov 3, 2019

ओम शर्मा : छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश की वजह से फसल ख़राब होने के चलते परेशान किसान आज से बड़ा आन्दोलन शुरू करने जा रहे है। बेमौसम बारिश से हुए फसल क्षति का तत्काल आंकलन कर क्षतिपूर्ति दिए जाने और स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशों को लागू किये जाने सहित पांच सूत्रीय मांगो को लेकर किसान राजिम से राजभवन तक पदयात्रा निकालने जा रहे है।

राजिम से होगी पदयात्रा की शुरूआत
इस पदयात्रा की शुरुआत आज राजिम से होगी और कल राजभवन पहुंचकर इसका समापन होगा। इधर किसानों के इस प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ में सियासत भी शुरू हो गयी है। किसानों के इस प्रदर्शन के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बहुत जगह फसल खराब हुई है। राजनांदगांव में भी पूरा ब्लॉक का ब्लॉक है जहां धान और सोयाबीन के फसल को नुकसान हुआ है। हम लोग भी कोशिश कर रहे है कि आने वाले समय मे इस विषय को उठाये।

सर्वे के लिए किसानों से पूछताछ
वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा था कि इसकी सर्वे कराई जाएगी और भरपाई की जाएगी अभी तक कहीं सर्वे के लिए किसानों से पूछताछ नहीं हो रही है। फसलों को कोई जाकर नहीं देख रहा है। इससे पहले भी प्राकृतिक आपदा में किसानों ने मार झेली है आज तक उनका कुछ नहीं हुआ है। लगातार बारिश हुई इसके कारण धान का फसल गिर गया इसके कारण किसानों को क्षति हुई सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। 15 नवंबर से धान खरीदी होती थी दीपावली से से ही धान कटाई शुरू हो जाती है। 

सरकार ने की तारीख निर्धारित
1 दिसंबर सरकार ने तारीख निर्धारित की है। किसान दोहरी मार से पीड़ित है अब उनके सामने केवल एक विकल्प है कि वह फसल की कटाई करें और बिचौलियों के हाथ में बेचे। इस सरकार में चाहे रेत माफिया हो या जमीन माफिया यह पनपते जा रहे हैं यदि इस पर कंट्रोल नहीं किया गया तो किसानों को इसका नुकसान होगा।