Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः शिव भक्ति में डूबे युवक ने अपनी जीभ काट कर किया शिवलिंग पर अर्पण

image

Jul 21, 2019

मनोज यादव- सावन लगते ही शिव भक्तों की भीड़ शिव लिंग के दर्शन को निकल पड़ती है। कहीं कोई जल चढ़ा रहा है तो कहीं कोई दूध। फल, प्रसाद चढ़ाने का रीति आम है, मगर भगवान शिव को मनाने एक भक्त ने जीभ काट कर शिवलिंग में चढ़ा दिया। लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो गांव के आसपास के शिव भक्त पूजा पाठ करने पहुंच रहे हैं। जहां भक्तों की भीड़ लगी हुई है। करतला विकासखण्ड के सेन्द्रीपाली निवासी लक्ष्मी प्रसाद शिव भक्त हैं। शुरू से ही शिव जी की पूजा पाठ और उनकी आराधना में लीन रहता है। सावन सोमवार के पहले दिन से ही वो शिव जी को अपनी आराधना में भेंठ स्वरूप अपनी जीभ काट कर शिव लिंग में चढ़ा दिया। ये घटना जब आम होने लगी तो गांव के आसपास के लोग नारियल अगरबत्ती लेकर दर्शन करने पहुंचने लगे।

पूरे सावन भर शिव जी की तपस्या में लीन हुआ भक्त

परिजनों की माने तो लक्ष्मी प्रसाद मंगलवार को किसी को बिना बताए घर से निकला हुआ था और उनको लगा कि रोज की तरह आसपास कहीं गया होगा। जब काफी समय बीत जाने के बाद भी घर वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई तो पता चला कि गांव के पास ही नाले के ऊपर खुले आसमान के नीचे शंकर जी की शिवलिंग लेकर बैठा हुआ था और उस शिवलिंग पर कटा हुआ जीभ चढ़ा हुआ था। जब लोगों ने उससे बात करनी चाही तो वो इशारे में बात करने लगा। पिछले पांच दिन से लक्ष्मी प्रसाद को खुले में बैठे देख लोगों ने पन्नी का तिरपाल डाल दिया है और लोग पूजा पाठ करने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी अब इशारे से भी बात करना बंद कर दिया है और वो पूरे सावन भर शिव जी की तपस्या करेगा।