Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने शिक्षा विभाग में लगाया घोटाले का आरोप

image

Jul 21, 2019

हेमन्त शर्मा- छग जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर शिक्षा विभाग में घोटाले का बड़ा आरोप लगाया है। जोगी का यह भी आरोप है कि 4330 स्कूलों में डिजीटल एजुकेशन के लिए मंगायी गयी निविदा में विशेष कंपनी को फायदा पहुंचाया गया। समग्र शिक्षा के नियमों को दरकिनार कर निविदा जारी की गयी और इसकी शर्ते विशेष कंपनी 'बेनेट' को फायदा पहुंचाने वाली रखी गयी। अजीत जोगी ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि शिक्षा विभाग ने सीएम को धोखे में रखकर अपने मन से नियम विरुद्ध अनुभवहीन कम्पनी को ठेका दिया। प्रदेश के 4330 स्कूलों में डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने समग्र शिक्षा के तहत स्कूलों में डिजिटल एजुकेशन हेतु आमंत्रित निविदा में घोटाला हुआ है।

बेनेट कोलमेन एंड कम्पनी के पास ऐसा कोई अनुभव न होते हुए भी किया गया चयन

समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा दिनांक 07/01/2019 में 4330 स्कूलों में डिजिटल एजुकेशन हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी। इस निविदा में 2 प्रतिभागी सम्मिलित हुए, जिसमें रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और दूसरा बेनेट कॉलमेन एंड COL Ltd. इस निविदा की प्रारंभिक योग्यता की शर्तों में कम से कम 100 करोड़ राशि के शिक्षा संबंधी प्रोजेक्ट का पूर्व अनुभव अनिवार्य मंगाया गया था। बेनेट कोलमेन एंड कम्पनी के पास ऐसा कोई अनुभव न होते हुए भी उनके द्वारा प्रदत्त अमान्य दस्तावेजों के आधार पर इस कम्पनी का चयन कर समग्र शिक्षा ने नियमों की धज्जियां उड़ा दी। जिससे भयंकर भ्रष्टाचार की संभावना प्रगट हो रही है।

निविदा में रखी गई कठिन शर्त

जोगी ने आगे कहा कि निविदा में ऐसी कठिन शर्त के कारण बहुत कम प्रतिभागी पात्र हुए शिक्षा विभाग ने पूर्व नियोजित ढंग से 'बेनेट' द्वारा जमा किये गए अमान्य/अवैध दस्तावेजों को 100 करोड़ का अनुभव बताकर स्वीकार किया तथा उक्त कम्पनी का चयन कर वर्क आर्डर जारी किया गया। जोगी ने कहा कि इस विषय में मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक पत्र लिखूंगा, क्योंकि विभाग ने उन्हें धोखे में रखकर मुख्यमंत्री जी के गृह ग्राम मर्रा (पाटन) में उन्हीं के हाथों इसका शुभारंभ कर लिया गया। दूसरे प्रतिभागी रेलटेल कारपोरेशन व प्रोबिट प्लस लिमिटेड द्वारा दिये गए 8 ज्ञापनों के बावजूद शिक्षा विभाग ने सुनियोजित तरीके से दस्तावेजों को जोड़-तोड़ कर बेनेट को पात्र बनाकर चयन किया गया।