Loading...
अभी-अभी:

डीएम अवस्थी ने प्रेसवार्ता के दौरान की कई बड़ी घोषणाएं, पुलिस परिवार की मांगों को लेकर बनाई जा रही कमेटी

image

Dec 25, 2018

हेमंत शर्मा - छत्तीसगढ़ पुलिस के नए महानिदेशक का चार्ज लेने के बाद डीएम अवस्थी आज पहली बार प्रेस से मुखातिब हुए इस प्रेस वार्ता में नए डीजीपी डीएम अवस्थी ने की कई बड़ी घोषणाएं की, इन घोषणाओं मैं उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों को अब निजी घर मिलेंगे, इसके अलावा छोटे स्तर के पुलिस कर्मचारियों के बच्चो की पढ़ाई के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से चिंतित है और कक्षा 12वीं में पढ़ रहे बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था कराई जाएगी, इसके अलावा उन्होंने बताया कि पुलिस परिवार की मांगों को लेकर भी कमेटी बनाई जा रही है  जो  पुलिस वालों और उनके परिवारों की मांगों पर विचार करेंगे  और जांच के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा।

मजबूत पुलिस और विश्वसनीय पुलिस" के आधार पर पुलिस करेगी काम

उन्होंने कहा की साल 2018 अब खत्म होने को है और नई सरकार आई है ऐसे में पुलिस का उद्देश्य क्या है वो एक स्लोगन के रूप में रख रहे हैं स्लोगन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि छग पुलिस अब "मजबूत पुलिस और विश्वसनीय पुलिस" के आधार पर काम करेगी उन्होंने बताया कि ये पुलिस गरीब, मजदूर, किसान, महिलाओं और बच्चों की होगी सबल की नही ये निर्बल की पुलिस होगी और यही हमारा उद्देश्य होगाउन्होंने बताया कि आम जनता से अपराधियों और पुलिस दोनों का डर निकले ऐसा हमारा प्रयास है जिसके लिए अच्छे पुलिस कर्मियों को जिसमें सिपाही से इंपेक्टर तक के बेहतर काम करने वालो को लोगों के बीच जाकर उनसे संबंध बनाए ताकि लोगों में पुलिस का भय निकल सके।

सभी जिलों में की जाएगी कानून व्यवस्था की समीक्षा

इसके अलावा बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की बात उन्होने कही है, इसके अलावा उन्होंने पुलिस की वर्दी में दाग लगाने वाले अफसरों को फटकार लगाते हुये कहा है कि पुलिस की वर्दी में अपराधी और क्रिमनल माइंड के पुलिस कर्मी है उन्हें विभाग से बाहर किया जाएगा और ज़रूरत पड़ने पर उनपर अपराध भी दर्ज किया जाएगा प्रति माह पहले सप्ताह में सभी जिलों के कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी हर दिन सोमवार से गुरुवार तक दोपहर में 1 से 3 बजे तक डीजीपी से आम जन मुलाकात कर सकते हैं।

पुलिस जवानों में उत्साह वर्धन के लिए किए जाएंगे प्रोग्राम

पुलिस कर्मियों को अपनी परेशानियों के लिए न्यायालय न जाना पड़े इसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है उन्होंने बताया कि पुलिस मित्र का गठन सभी जिलों में थाना स्तर पर किया जाएगा पुलिस महानिदेशक की परामर्श दात्री में आम नागरिकों की समस्या पर चर्चा करेंगे वही पुलिस परामर्शदात्री में हर जिले से 5 लोगो की टीम बनाई जाएगी आगे जनकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग की तरफ से बड़े स्तर पर हर साल खेल उत्सव और पृथक से प्रदेश स्तर के वार्षिकोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें साल 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वालो प्रोत्साहित करने के लिए यह वार्षिकोत्सव किया जाएगा ताकि पुलिस जवानों में उत्साह वर्धन भी हो सके।

पुलिस कर्मी और परिवारों के लिए ड्राई कैंटीन की व्यवस्था

जिले में पुलिस कर्मी और परिवारों के लिए ड्राई कैंटीन की व्यवस्था की जाएगी मिलिट्री और आर्मी के तर्ज पर कैंटीन से सस्ते सामनो की उपलब्धता का प्रयास किया जाएगा पुलिस हाउसिंग द्वारा पुलिस के लिए निजी आवास दिए जाने की योजना बनाई गई है जिस योजना का नाम स्नेह छाया रखा गया है राज्य सरकार ने इस योजना को एप्रूव किया तो जल्द ही इसका लाभ मिल सकेगा निचले स्तर के कर्मचारियों के बच्चों के लिए 12 वी के प्रतिभाशाली बच्चो के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई के लिए कोचिंग रहने और खाने की मुफ्त सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है प्रेसवार्ता के अंत मे उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच और विशेष अनुसंधान सेल जैसे पुलिस के वसूली के अड्डों को भी जल्द ही भंग कर दिया जाएगा और भ्रष्टाचार करने वाले पुलिस वालों को किसी भी हालत में बख्सा नही जाएगा उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।