Loading...
अभी-अभी:

बालोदः ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

image

Jun 27, 2019

लक्ष्मीकांत भसौड़- डौंडी से पांच किलोमीटर की दूरी पर बम्हनी छिंदगांव रोड पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर पर सवार अन्य 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार की शाम 6 बजे का है। जब ट्रैक्टर में 5 लोग सवार होकर छिंदगांव से कुसुमटोला की और जा रहे थे, तब ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर भारत दास के खेत में जा पलटा।

संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

एक्सीडेंट में तिलक आर्य पिता रामसिंह आर्य 28 कुसुमटोला थाना डौंडी की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर ड्राइवर तामेश्वर राना पिता इंदू राम राना 22 कुसुमटोला थाना डौंडी घायल हो गया व मजदूर यादव राम गौर पिता प्रह्लाद गौर 25 मरारटोला थाना डौंडी, दुबेधर तारम पिता जागेश्वर तारम 27 कुसुमटोला थाना डौंडी घायल हो गये। वहीं एक मजदूर मोहन सिंह पटेल 35 बाल-बाल बच गया। बुधवार की शाम बम्हनी गांव के पास अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह लहराता हुआ सड़क से नीचे खेत में जाकर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों एवं डौंडी पुलिस की मदद से ट्रैक्टर में फंसे शव को बाहर निकाला और घायल युवकों को उपचार के लिए डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाँक्टरों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है। वहीं डौंडी पुलिस ने मामले में मर्म कायम कर जांच शुरू कर दी व शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।