Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः 6 बच्चे और आंगनबाड़ी सहायिका दूषित भोजन खाने से हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार

image

Jun 27, 2019

आशुतोष तिवारी- बस्तर जिले के डिमरापाल ग्राम में स्थित आंगनबाड़ी में 6 बच्चे और वहां काम करने वाली आंगनबाड़ी सहायिका दूषित भोजन खाने से फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए।  उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक बच्चों ने सुबह आंगनबाड़ी में खिचड़ी खाकर दूध पिया था। इसके खाने के बाद बच्चों को चक्कर आने के साथ उल्टी और दस्त होने लगा। जिसके बाद बच्चों को उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ से उन्हें बेहतर इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से डिमरापाल अस्पताल में लाया गया।

खिचड़ी खाने और दूध पीने के कुछ देर बाद ही बिगड़ गई तबियत

बताया जा रहा है कि सुबह खिचड़ी खाने और दूध पीने के कुछ देर बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी। डॉक्टर के मुताविक बच्चों की स्थिति अभी कंट्रोल में है। वहीं फूड प्वाइजनिंग को लेकर जांच की जा रही है। इसके अलावा मौके से बरामद फूड सैंपल को भी जांच के लिए भेजा गया है। बता दे कि इससे पहले भी इस इलाके में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें आगनबाडी  व सरकारी हॉस्टल में मिले दूषित खाने की वजह से बच्चे बीमार हुए हैं।