Loading...
अभी-अभी:

संदिग्ध परिस्थितियों में हाथी की मौत, वन विभाग के अमले को नहीं थी ​कोई जानकारी

image

Jul 18, 2018

धरमजयगढ़ वन मण्डल के वन परिक्षेत्र बाकारुमा के ग्राम रैरुमा के सुगापारा माण्ड नदी के किनारे जंगल में एक दंतैल नर हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जिसकी वन विभाग को खबर तक नहीं थी जैसे ही हाथी के मरने की जानकारी ग्रामीणों को हुई तत्काल ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। 

जानकारी पाकर बाकारुमा रेंज के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुँचे और घटना स्थल का मुआयना किया और हांथी शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई शुरू की।  जानकारी के मुताबिक़ मृत हाथी पिछले कई दिनों से बाकारुमा रेंज के जंगलों में ही विचरण कर रहा था.बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हांथी के मरने के कारणों का खुलासा हो पायेगा। यहाँ यह बताना लाजमी हो जाता है की क्षेत्र में हाथी विचरण कर रहा था और सम्बंधित विड के फारेस्टगॉड को हाथी मरने की जानकारी नहीं थी विभाग वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर बड़े दावे करती है लेकिन क्षेत्र में जिस तरह से वन्य जीवों की मौतें हो रही है उससे तो विभाग की निष्क्रियता ही साबित होती है।