Loading...
अभी-अभी:

निगम सीमा में गांवों के हाल बेहाल, 33 डेंगू के मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव एक की मौत

image

Jul 18, 2018

बारिश के मौसम के चलते शहर में लगातार  मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसको लेकर स्वस्थ विभाग ने भी चिंता जाहिर की है इंदौर के छोटा बागड़दा और मूसाखेड़ी क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया के सबसे ज्यादा मरीज मिले है वही  बागड़दा के रुक्मणि नगर में डेंगू के चलते एक मरीज की मौत भी हो गई है।

पानी भरने की जगह पर भी गंदगी

डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुये स्वराज एक्सप्रेस ने उन क्षेत्रों का जायजा लिया जहा डेंगू और मलेरिया के सबसे ज्यादा मरीज मिले है छोटा बागड़दा रोड के अशोक नगर में जब देखा गया तो पता चला की यहां डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या ज्यादा क्यों है तस्वीरों में आप साफ देख सकते है की किस तरह रोड पर पानी भरा हुआ है और जानवर खुले आम घूम रहे है वही गंदगी का आलम इतना है जहां से सैकड़ो लोग पानी भरते है वही गंदगी पसरी हुई है।

पार्षद ने बांकी काम मढ़ा महापौर पर

रोड नहीं होने के चलते जगह जगह रोड पर पानी भरा हुआ है वही इस क्षेत्र में दर्जनों स्कूल भी है जिसमे मासूम बच्चे यहां से निकलते है लेकिन जिम्मेदार इस और सुध नहीं ले रहे है इस बारे में जब क्षेत्रीय पार्षद नीता शर्मा से बात की तो पार्षद महोदया अपने द्वारा किये गए विकास कार्यो की बात करने लगी वही गंदगी को लेकर पूछा तो पार्षद महोदया ने कहा की यह वार्ड निगम सिमा में पहली बार आया है और यह जितना काम हो सकता था इतना कर दिया है बाकि काम महापौर कर लेंगे।

डेंगू के सबसे अधिक मरीज छोटा बांगड़दा क्षेत्र में

शहर में बढ़ते डेंगू और मलेरिया के बढ़ती मरीजों की संख्या को लेकर जब इंदौर सीएचएमओ एच एन नायक से बात की तो उन्होंने भी माना की शहर में दो क्षेत्रों में डेंगू और मलेरिया के मरीजों में वृद्धि हुहि है इसको लेकर उन्होंने उन क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलने और जांच करने की बात कही। डेंगू के सबसे अधिक मरीज छोटा बांगड़दा क्षेत्र के रुक्मणी नगर में कई मरीजो में मिले डेंगू के लक्षण पहली मौत भी रुक्मणी नगर में हुई है जिसके बाद भी स्वस्थ विभाग ओर निगम और प्रशासन की नींद अब तक नही खुली है।