Jan 10, 2024
रायपुर: 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जिसके चलते छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की मांग की जा रही है.
इस संबंध में धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया है.
मुख्यमंत्री साय को लिखा पत्र
धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर स्कूल-कॉलेज बंद रखने की अपील की है.
देश और प्रदेश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को दिवाली की तरह मनाने की तैयारी चल रही है.
पत्र में मंत्री ने लिखा है कि ''मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं. 22 जनवरी को उनकी जन्मस्थली अयोध्या में बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर का भव्य उद्घाटन और प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन पूरी दुनिया रामोत्सव मनाएगी.
इस खुशी के अवसर पर छत्तीसगढ़ में स्कूल-कॉलेजों सहित सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाना चाहिए ताकि छत्तीसगढ़ के लोग रामोत्सव को धूमधाम से मना सकें।








