Loading...
अभी-अभी:

आदिवासी समाज की मांग, छत्तीसगढ़ में बनाएं आदिवासी मुख्यमंत्री

image

Dec 12, 2018

आशुतोष तिवारी : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भारी मतों से जीत हासिल कर ली और अब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, और अब मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इस बात से राजनीति गरमाई हुई है जिसको लेकर अब आदिवासी समाज ने भी मांग अपनी की है कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री होना चाहिए जिसकी सबसे बड़ी वजह 68 में से 28 विधायको का आदिवासी होना है। 

आदिवासी समाज अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर का कहना है कि छत्तीसगढ़ में 28 आदिवासी विधायक जीत कर आये है जिसमे 25 विधायक आरक्षित सीट से है और 3 अनारक्षित सीट से है और किसी अन्य समाज के विधायकों की संख्या इतनी ज्यादा नही है तो मुख्यमंत्री भी आदिवासी होना चाहिए, जिसको लेकर समाज ने सभी आदिवासी विधायको से चर्चा की है और कोंग्रेस आलाकमान से भी चर्चा करने की बात की है कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाया जाए और साथ ही कहा कि अगर मुख्यमंत्री नही तो आदिवासी समाज के विधायक को डिप्टी सी एम बनाया जाए और चेतावनी दी है कि इस मांग को कांग्रेस नही मानती है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में इस बात का खामियाजा कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है।