Loading...
अभी-अभी:

जेल में मौत पर हंगामा, आदिवासी समाज के लोगों ने की दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

image

Feb 23, 2019

पुरुषोत्तम पात्रा - गरियाबंद जेल में बंद एक आदिवासी की संदिग्घ मौत पर समाज ने हंगामा खड़ा कर दिया है रसेला निवासी मृत्क लीलाधर मरकाम को कुछ दिन पहले ही छुरा पुलिस और वन विभाग की टीम ने हिरण के सिंगो की तस्करी के मामले में जेल दाखिल किया था मगर शुक्रवार को उसकी अचानक मौत हो गयी लीलाधर को ईलाज के लिए रायपुर में भर्ती कराया गया था मगर ईलाज के दौरान उसकी मौत की जानकारी जेल प्रशासन ने परिजनों को दी है।

आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा

मामले की जानकारी लगते ही आदिवासी समाज ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया समाज ने पहले तो जिला प्रशासन का पुतला दहन किया और फिर शव को डीएफओ कार्यालय के सामने रखकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड गये रात 12 बजे तक समाज के लोग शव के साथ डीएफओ कार्यालय में ही डटे रहे।

समाज के लोगों ने की कार्यवाही की मांग

जिला प्रशासन ने किसी तरह समझा बुझाकर मामला शान्त किया है फिलहाल तो उनको वहां से चलता किया मगर समाज के लोग कार्यवाही की मांग लगातर कर रहे है समाज के पदाधिकारी मौत पर संदेह व्यक्त करते हुए दोषियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग कर रहे है वही जिला प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे है।