Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः वाईन शॉप के विरोध में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

image

Jul 2, 2019

मनोज मिश्ररेकर- शहर में खुली प्रीमियम वाईन शॉप के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और शराब दुकान बंद कराने निकले। इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

राजनांदगांव शहर के बीच कौरिनभांठा क्षेत्र में संचालित आबकारी विभाग की प्रीमियम वाइन शॉप के खुल जाने से विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। कुछ दिन पहले इस दुकान के खुलने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था और 2 दिन का अल्टीमेटम देकर चक्का जाम सहित उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। कल प्रीमियम वाइन शॉप खोलने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता दुकान के समीप सड़क पर बैठ गए और उक्त शराब दुकान को बंद करवाने के लिए जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। युवा मोर्चा के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस विभाग के द्वारा बैरिकेड लगाकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शराब दुकान को स्कूल, कॉलेज और अस्पताल के समीप बताते हुए इसे सही नहीं ठहराया है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने अपने घोषणा पत्र में पूर्ण शराब बंद की बात कही थी, लेकिन अब जगह-जगह शराब दुकान खोले जा रहे हैं।

विरोध को देखते हुए पुलिस विभाग के द्वारा किये गये थे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा शराब दुकान के विरोध को देखते हुए पुलिस विभाग के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। स्थानीय महिलाओं के साथ मिलकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए शराब दुकान के तरफ जाने का प्रयास किया जिसपर पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर अस्थाई जेल भेज दिया। शराब दुकान खोलने की मंजूरी लगभग 1 वर्ष पूर्व दी गई थी और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार जगह का चयन भी किया गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते यह प्रक्रिया पुरी नहीं हो पाई थी। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में प्रीमियम शराब दुकान खुल चुकी थी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदर्शन को लेकर आबकारी अधिकारी का कहना है कि प्रीमियम वाइन शॉप सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार स्कूल, कॉलेज, अस्पताल से 50 मीटर से अधिक दूरी पर खोले गए हैं। वहीं आबकारी अधिनियम कभी पूरा पालन किया गया है।

शराब के शौकीनों को ऊंचे दाम पर अच्छी शराब मुहैया कराने के उद्देश्य से खोली गई दुकान

प्रीमियम शराब दुकान के तहत शराब के शौकीनों को ऊंचे दाम पर अच्छी शराब मुहैया कराई जाएगी। यह केवल दुकान है जहां से शराब लेकर लोग जाएंगे। यहां आहता जैसा कोई निर्माण नहीं किया गया है। वहीं 750 एमएल की बोतल का निर्धारण यहां भी ग्राहकों के लिए किया गया है। इसके साथ ही 800 से ऊपर के कीमत की शराब ही दुकान में बिकेगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि शराब दुकान में ऊंची पसंद रखने वाले लोग ही पहुंचेंगे, लेकिन इस शराब दुकान का विरोध होने लगा है। वहीं शासन के द्वारा घोषणा पत्र में किए गए वादे भी लोग याद दिला रहे हैं।