Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः शहर घूमने की लालसा में घर से पैसे लेकर भागे 4 बच्चों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Jul 2, 2019

सुनील वर्मा- ग्वालियर की जीआरपी थाना पुलिस ने चार नाबलिग बच्चों को पकड़ा है। ये बच्चे अपने घर से एक लाख रूपए लेकर घूमने के लिए निकले थे, लेकिन बच्चे हाई प्रोफाइल फैमली से तल्लुक रखते हैं, जिसके कारण आनन-फानन में जिला और जीआरपी पुलिस एक्टिव हो गयी और उन्हें ग्वालियर के रेलवे स्टेशन पर ही पकड़ लिया गया। जीआरपी पुलिस के मुताबिक ये बच्चे गुना के रहने वाले हैं और अपने घर से मॉल घूमने के लिए निकले थे, लेकिन बच्चे किसी गलत आदमी तक पहुंच पाते, उससे पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया।

बच्चों के घर से भाग जाने के पीछे ब्लू भेल गेम की कहानी

दरअसल गुना जिले की राधा कॉलोनी में रहने वाले हरीसिंह जाट की फैमली के चार बच्चे जिनकी उम्र 8 से 14 साल हैं, जिसमें दो लड़के-लड़कियां शामिल हैं। ये बच्चे रविवार की रात साढ़े बारह बजे गुना से इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस से घूमने के लिए निकले थे। साथ ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतर गए थे। इस दौरान बच्चों के भाग जाने की खबर जिला पुलिस से लेकर जीआरपी पुलिस तक उनके फोटो सहित पहुंच गयी। आनन-फानन में बच्चों को लेकर ग्वालियर के रेलवे स्टेशन पर सर्चिंग की गयी तो ये चारों बच्चे मिल गए। पुलिस के मुताबिक ये बच्चे ग्वालियर का डीबी मॉल घूमने के लिए आए हुए थे। इसलिए उन्हें डीबी मॉल घुमाने के बाद परिवार को सौंप दिया गया है। इऩ बच्चों के घर से भाग जाने के पीछे ब्लू भेल गेम की कहानी सामने आयी है, जिसमें एक टारगेट के तहत इन बच्चों ने अपने घर से एक लाख रूपए लिए और घूमने के लिए निकल पड़े। बहरहाल गुना पुलिस और बच्चों के परिजन उन्हें वापस गुना ले जा रहे हैं, जिसके बाद बच्चों के घर से भाग जाने की मूल कहानी पता लग पाएगी।