Loading...
अभी-अभी:

राजनंदगांवः डेंटल कॉलेज की एक छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत

image

Jun 10, 2019

मनोज मिश्ररेकर- राजनंदगांव शहर के समीप लगे ग्राम सुंदर स्थित डेंटल कॉलेज में अध्ययनरत एक छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा के द्वारा दवाईयों का अधिक सेवन किया गया, जिससे यह पूरा मामला आत्महत्या का भी प्रतीत होता है। परिजनों के आने के बाद युवती का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया।

बीते शनिवार की दोपहर छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर में अध्ययनरत छात्रा के द्वारा जहर सेवन कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। छात्रा श्रेया विश्वास कोलकाता की निवासी है, जो डेंटल कॉलेज में रहकर छठे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही थी। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि उसकी मौत दवाईयों के अतिरिक्त सेवन से हुई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक की मौत का मामला संदिग्ध बना हुआ

शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे श्रेया विश्वास के कमरे का दरवाज़ा नहीं खुला तो कॉलेज प्रबंधन ने लालबाग थाने की पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को छात्रा श्रेया अपने कमरे में मृत अवस्था में मिली। पुलिस की जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि मृतिका श्रेया ने रात के वक्त दवाईयों का सेवन किया था। लालबाग थाने की पुलिस के द्वारा मृतिका के परिजनों को सूचना दी गई और मौके से छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव भेजा गया। इसके बाद सुबह मृतिका के परिजनों के पहुंचने पर उक्त छात्रा का पोस्टमार्टम किया गया। छात्रा श्रेया की मौत दवाईयों के रिएक्शन की वजह से हुई या उसने आत्महत्या करने की नियत से ज्यादा दवाईयों का सेवन किया, यह पुलिस की जांच का विषय है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक की मौत का मामला संदिग्ध बना हुआ है। इस मामले में प्रथम दृष्टिया भी कुछ कहने से पुलिस बच रही है। वहीं कॉलेज की शाख की वजह से भी मामले को दबाये जाने की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता।