Loading...
अभी-अभी:

धरमजयगढ़ः जनपद के चक्कर लगाता हितग्राही, सहायता राशि से वंचित

image

Mar 14, 2019

शेख आलम- धरमजयगढ़ सिसरिंगा ग्रामपंचायत के जगड़ा ग्राम निवासी युवराज मिंज राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि के लिए जनपद पंचायत कार्यालय का दौड़ लगाते थक चुका है। बता दें कि युवराज मिंज जो एक पैरों से विकलांग भी है, 8 माह से धरमजयगढ़ जनपद कार्यालय का चक्कर लगा रहा हैं। उधऱ अधिकारी व कर्मचारी हैं कि उन्हें कोई तर्जी नहीं दे रहे हैं। राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि योजना के तहत दुर्घटना पश्चात परिजन को  25 हजार रुपए मिलने है, जो अब तक नहीं मिला है। 8 माह से युवराज मिंज मिलने वाली सहायता राशि से वंचित है।

अनाथ नातिन की जिम्मेदारी विकलांग युवराज पर

मामला धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत सिसरिंगा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम जगड़ा का है। जहां के ग्रामीण  युवराज मिंज राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि के लिए 8 माह से भटक रहा है।  जानकारी के अनुसार, 8 माह पहले बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उसके बाद बीमारी से बहू की भी मौत हो गई। इस तरह युवराज मिंज अपने नातिन के लिए अकेला देख रेख करने वाला रह गया। ऐसे में नातिन की जिम्मेदारी विकलांग युवराज मिंज पर आ गयी। मिलने वाली राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि पर वह निर्भर हो गया। जिसके लिए वह कई बार जनपद कार्यालय का चक्कर लगा चुका है, लेकिन राशि नहीं पा सका। अधिकारी और कर्मचारी केवल उसे घुमाते रहे हैं। खासकर जनपद कार्यालय के समाज कल्याण शाखा देखने वाले ग्रेड 3 के संतोष कुमार जांगड़े बाबू ने उन्हें बेवजह परेशान किया। आज कल बोलकर धोखे में रखा रहा। अंततः मिडिया के हस्तक्षेप बाद संबंधित बाबू ने हितग्राही के चेक को रजिस्ट्री के माध्यम से तत्काल हितग्राही के घर भेजने की बात कही है। ऐसे में यही कहा जा सकता है कि कहीं न कहीं संबंधित कर्मचारी हितग्राही से अपनी जेब गर्म करने के फिराक में थे। यहां देखने वाली बात होगी कि हितग्राही को कब तक उसके हक़ की राशि मिल पाती है या फिर पहले की भांति सरकारी दफ्तर के चक्कर ही लगाने पड़ेंगे।