Loading...
अभी-अभी:

उप सरपंच, सचिव और पंचों ने मिलकर सरपंच के खाते से निकाले 10 लाख रूपए

image

May 30, 2018

उप सरपंच, सचिव और चार पंचों द्वारा मिलकर सरपंच के फर्जी दस्तखत व सील से साढ़े 10 लाख रुपए निकालने और डेढ़ सौ शौचालय अधूरे होने के बावजूद ठेकेदार को भुगतान करने का मामला सामने आया है। पंचायत में यह गड़बड़ी का मामला बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत कर्राकोट का है। सरपंच ने इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कलेक्टर से की है। 

सरपंच सेवती चौहान ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया है कि पंचायत सचिव सूराज बरिहा, उप सरपंच जलंधर सिदार, पंचगण हेमसागर साहू, सुमित दास, प्रेमलता पति बंशी पटेल, हरावती पति मिनकेतन द्वारा सरपंच सेवती चौहान के बिना जानकारी के फर्जी सील बनाकर पंचायत के खाते की चेक से दो बार साढ़े 10 लाख रुपए का आहरण कर गबन किया गया है। पहली दफा 5 लाख 52 हजार तो दूसरी बार 5 लाख रुपए चेक से निकाले गए। यही नहीं, आरोपियों द्वारा पंचायत में बनाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत 250 लोगों के घरों में शौचालय का निर्माण किया जाना था। 

इसका ठेका कंठीपाली के रितेश कुमार अग्रवाल को दिया गया था। जिसके द्वारा डेढ़ सौ टायलेट बनाए ही नहीं गए है और उसको प्रति शौचालय 12 हजार रुपए की दर से भुगतान भी कर दिया गया है। इसके अलावा सरपंच ने पंचायत में आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए मजदूरों को भुगतान करने के लिए निकाली गई 42 हजार रुपए को भी उप सरपंच जलंधर सिदार पर गबन करने का आरोप लगाया गया है। इस शिकायत के बाद सचिव द्वारा पंचायत में राशन वितरण नहीं किया जा रहा है। इससे पीडीएस हितग्राहियों को राज्य सरकार की खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। सरपंच द्वारा इन सभी शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कलेक्टर से की है।