Loading...
अभी-अभी:

चुनाव नजदीक आते ही नगर में दिख रहा निर्माण कार्यों में विकास

image

Oct 1, 2018

लोकेश प्रधान - विधानसभा चुनाव 2018 का बिगुल बज चुका है। ऐसे में नेता, विधायक और अफसर भी विकास कार्य करने में जुट गए हैं। पिछले 4 सालों से नगर में गायब विकास अब चारों तरफ देखने को मिल रहा हैं। जिन कार्यो के लिए लोगों को सालों तक इंतजार करना पड़ा अब वही काम दिनों में हो रहा है।

विधायक द्वारा हुए तीन निर्माण कार्यों का उद्घाटन

बता दें कि ये हाल है नगर पंचायत सरिया का। रविवार को विधायक रौशन लाल अग्रवाल ने तीन निर्माण कार्यों का उद्घाटन किये जिसमें गर्ल्स हाई स्कूल में सांस्कृतिक मंच, माली समाज के लिए एक सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया और नगर के मुख्य चौक पर दुर्गा मंच जो कि विधायक मद से बन चुका है उसका लोकार्पण हुआ। इसके अलावा सब्जी मंडी का विधायक द्वारा उद्घाटन किया गया। जिसके बाद नगर में कई तरह की चर्चाएं है।

नगर पंचायत ने कसी कमीशनखोरी पर लगाम

कोई कह रहा है कि चुनाव नजदीक है तो अब विधायक सक्रिय दिख रहे हैं ताकि आने वाले चुनाव में उन्हें लोगों की सहानुभूति वोट मिल सकें तो वही कुछ लोगों का मानना है कि नगर पंचायत सीएमओ की वजह से अब काम हो रहें है। इससे इंकार भी नहीं किया जा सकता क्योंकि इसके पहले तत्कालीन सीएमओ के कार्यकाल में सिर्फ कमीशन खोरी ही हो रही थी। करोड़ों के निर्माण कार्यों का टेंडर तो जारी हो रहा था लेकिन वर्क ऑर्डर नहीं हो पाता। इसके चलते नगर पंचायत में फंड होने के बाद भी एक भी कार्य नहीं हुए। अब नगर पंचायत में कमीशनखोरी पर कुछ हद तक विराम लगा है। जिसके चलते नगर के अब विकास कार्य दिखने लगे है।