Loading...
अभी-अभी:

धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया ने जनपद पंचायत कार्यालय में अधिकारियों व् कर्मचारियों की ली बैठक

image

Dec 25, 2018

शेख आलम - विधायक पद संभालते ही धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया ने जनपद पंचायत कार्यालय में अधिकारी,कर्मचारियों की बैठक ली बैठक तमाम कल्याणकारी योजनाओ पर बात की गई। धरमजयगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय में स्थानीय स्तर के तमाम अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली गई। बैठक में सभी विभाग के अधिकारियों से अपूर्ण कार्यो की जानकारी मांगी गई और उन्हें जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में उन्होंने कुछ अधिकारियों को फटकार लगाते हुए अल्टीमेटम दिया और कहा एक सप्ताह के भीतर मुझे समस्त कार्यों की सम्पूर्ण जानकारी चाहिए साथ ही पुरे कार्यो की प्रोग्रेस भी चाहिए। विधायक लालजीत सिंह राठिया ने कहा मुझ पर धरमजयगढ़ की जनता ने जो दोबारा विशवास जताया है उस विशवास पर मैं पूरा खरा उतरना चाहता हूं। जनता के लिए हर संभव प्रयासरत रहूंगा जितने भी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं वो सुचारू ढंग से संचालित हो वो रुकनी नहीं चाहिए जल्द से जल्द कार्यों की प्रगति चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी।

इस कार्य में कहीं परेशानी आती है तो मुझे बताएं मैं उच्च स्तर से बात कर हर हाल में संभव कराऊंगा। बैठक पश्चात विधायक लालजीत सिंह राठिया ने कार्यालय में शाहपुर निवासी दो निःसक्त बुजुर्गों को ट्राई सायकल दिलवाई, साथ ही कहा जो और भी विकलांग की श्रेणी में आते हैं उन्हें भी ट्राई सायकल दिए जाएं।