Loading...
अभी-अभी:

लोकसभा चुनाव में 11 में 11 सीट लाकर केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे : करूणा शुक्ला

image

Dec 25, 2018

शशि देवागंन - राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रही करूणा शुक्ला आज डोंगरगढ पहुचकर माँ बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचकर दर्शन कर कांग्रेस की सरकार बनने के साथ छत्तीसगढ की जनता के खुशीयाली की प्रार्थना किया और कारूणा ने अपने आप को बतायता लालबत्ती छोटे है और लोकसभा चुनाव मे 11 सीटो मे चूनाव जीत कर केन्द्र मे कांग्रेस की सरकार बनाने के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी जो दायत्तिव देगी उसे निभाने की बात कही है।

करूणा शुक्ला पहुंची माँ बम्लेश्वरी माता के दर्शन के लिए

राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र मे कांग्रेस से चुनाव लडने वाली करूणा शुक्ला आज अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान डोंगरगढ विधानसभा पहुंचकर माँ बम्लेश्वरी माता के दर्शन किया और माता के पूजा अर्चना कर प्रदेश मे कांग्रेस सरकार बनाने मे मिली आशीर्वाद और प्रदेश के जनता के खुशहाली के लिए प्रार्थना की वहीं माता के दर्शन के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओ से मुलाकत कर चर्चा की साथ ही करूणा शुक्ला ने कहा की प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी ने जनपद यात्रा हर विधानसभा मे प्रशिक्षण शिवीर के साथ बूथ स्तर पर काम करना ही प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाई है।

करूणा शुक्ला ने कहा भाजपा के मंत्री बहुत अधिक वोटो से हारी है

जनता भाजपा के दमन नीति से परेशान थी हमने पिछली बार 40 , 36 और 39 सीट लाये थे लेकिन इस बार भाजपा की 15  सीट लाई है जिसकी करारी हार है वही करूणा ने आगे कहा की मै कभी लालबत्ती के पीछे नही भागी और ये सब लालबत्ती मेरे लिए सब छोटी है और लाल बत्ती उन कार्यकर्ताओ को मिलना चाहिए जो जमीनी हकीकत से पार्टी की निशर्वाथ भाव से पार्टी का काम कर आज प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने मे अहम भूमिका निभाई है वहीं आगे कहा की कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मे नाम आगे आने पर कहा की प्रदेश कांग्रेस कमेटी जो भी काम देगी उस निशर्वाथ भाव से करेगी और संगठन को मजबूत बनाने का पूरा काम करेगी।

लोकसभा चुनाव मे 11 में 11 सीट जीतने का किया दावा

वही लोकसभा चुनाव मे 11 सीट मे 11 सीट पर जीत दिलाकर केन्द्र मे कांग्रेस की सरकार बनायेंगे और राजनांदगांव विधानसभा मे कांग्रेस की हार पर कहा की 10 साल से राजनांदगांव का विधायक और छत्तीसगढ का मुख्यमंत्री रहा लेकिन इस विधानसभा चूनाव मे करूणा शुक्ला नही हारी है डाँ रमन सिंह की शर्मनाक हार है।