Loading...
अभी-अभी:

आइसोलेशन में रखे लोगों का आंकड़ा 73 हजार पार, हर जिले में अलग व्यवस्था

image

Apr 6, 2020

रायपुरः कोरोना मुक्त होते प्रदेश में लगातार बढ़ते संदेहियों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। जहां होम आइसोलेशन में रखे लोगों का आंकड़ा 73 हजार पार हो गया है। वहीं एक फरवरी से 30 फरवरी तक विदेश या अन्य राज्यों से यात्रा कर आए कई लोगों की तलाश स्वास्थ्य टीम कर रही है, ताकि उनका सैंपल लिया जा सके, लेकिन कई लोगों की जानकारी नहीं मिलने से स्वास्थ्य टीम की दिक्कतें बढ़ गई है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि कोरोना के इलाज के लिए हर जिले में अलग व्यवस्था की जा रही है। रायपुर मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था बनाने की प्रक्रिया तो शुरू हो गई है। यहां अभी 500 बिस्तर की व्यवस्था की जाएगी। पूरे अस्पताल को कोविड-19 के लिए ही तैयार किया जाएगा। सिर्फ यहां कैंसर का ही इलाज होगा। बचे वार्ड को जिला अस्पताल, डीकेएस और अन्य परिसर में शिफ्ट होंगे। बिलासपुर, अंबिकापुर, रायगढ़, राजनादंगांव और जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भील व्यवस्था की जा रही है। हमारा टार्गेट 5500 बिस्तरों का है, यह जल्द ही पूरा होगा।

10 कोरोना पॉजिटिव केस में लगभग 90 फीसद में ठीक होकर लौटे घर

इधर होम आइसोलेशन में रखे गए लोगों की मॉनिटरिंग का जिम्मा जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ पुलिस को भी दिया गया है, जिससे उनकी निगरानी की जा सके। प्रदेश में जिस तरह से 10 कोरोना पॉजिटिव केस में लगभग 90 फीसद में पूरी तरह ठीक होकर घर लौट गए हैं। ऐसे में अब सरकार नहीं चाहती कि किसी तरह की लापरवाही से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़े। प्रदेश के क्वारंटाइन सेंटर में भी रखे गए संदेहियों की संख्या बढ़कर 146 हो गई है।

संदेहियों की जानकारी देने की अपील

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार तक 2303 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें से 2281 सैंपल निगेटिव आए हैं, जबकि 12 सैंपल की जांच जारी है। आपको बता दें कि प्रदेश में मिले 10 मरीजों में नौ पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। एक युवक का इलाज एम्स में चल रहा है। उसकी स्थिति भी स्थिर बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग आइसोलेशन में मौजूद लोगों के नियम तोड़ने या संदेहियों की जानकारी देने की अपील की है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति 104 टोल फ्री नंबर, 9301260141 या 9301240141 पर कॉल कर अधिकारी को जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जाएगी।