Loading...
अभी-अभी:

दिनोंदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या बनी चिंता का विषय

image

Apr 6, 2020

इंदौर: इंदौर में दिनोंदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनती जा रही है। सोमवार को आई 16 मरीजों की रिपोर्ट के बाद इंदौर में संक्रमितों की संख्या 151 पहुंच चुकी है। वहीं इनमें से 13 की मौत हुई है। सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिन चार लोगों की मौत की पुष्टि कोरोना से हुई है, उनमें से तीन की मौत रिपोर्ट आने के पहले हो चुकी थी। नए मरीजों में दाऊदी नगर खजराना से 13 साल का एक बच्चा भी शामिल है। वहीं पॉजिटिव 12 मरीजों में से 3 मरीज क्वारंटाइन सेंटर में पहले से ही भर्ती हैं। इनमें से 1 मरीज टाटपट्टी बाखल से भी है। वहीं टाटपट्टी बाखल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 पहुंच चुकी है।

इंदौर से 138 और अन्य जिलों से 72 सैंपल प्राप्त हुए

6 अप्रैल को एमवाय की ओपीडी में 149 लोग पहुंचे। जिनमें से 28 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए। कुल 210 नए सैंपल प्राप्त हुए हैं। इनमें से इंदौर से 138 और अन्य जिलों से 72 सैंपल प्राप्त हुए हैं। इंदौर के एमआरटीबी और एमवाय से 24, एमटीएच आइसोलेशन सेंटर से 8, सिनर्जी हॉस्पिटल से 1, सीएमएचओ इंदौर की तरफ से 56 और सीएचआरसी से 5 सैंपल मिले हैं। विशेष हॉस्पिटल से 2, अरबिंदो अस्पताल से 33, गोकुलदास अस्पताल से 9 सैंपल प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा बड़वानी से 19, खरगोन से 50, रतलाम से 2 व आलीराजपुर से 1 सैंपल प्राप्त हुआ है। लैब में सोमवार को लाए गए सैंपलों में 155 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं 80 सैंपल प्रक्रियारत हैं।