Loading...
अभी-अभी:

विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान डिजिटल इंडिया और कैशलेश इंडिया की खुली पोल

image

Oct 30, 2018

धीरज दुबे : कोरबा में आगामी विधान सभा चुनाव में नामांकन के दौरान डिजिटल इंडिया और कैश लेश इंडिया की पोल खुल गई,निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिभूति राशि के लिए स्वाइप मशीन की सुविधा कांग्रेस के रामपुर विधान सभा प्रत्याशी को नहीं मिल सकी।

दरअसल रामपुर विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्याम लाल कंवर सोमवार को अपना नामांकन फार्म लेने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे,प्रतिभूति राशि के लिए जब उन्होंने एटीएम निकाल कर दिया तो मौजूद कर्मियों ने बताया की यहां स्वाइप मशीन की सुविधा नहीं है।

आपको नगद ही पेमेंट जमा करना होगा,ऐसे में नेता जी क्या करते उनके पास नगद पांच हज़ार रुपए नहीं थे,कलेक्टर कार्यालय के बहार लगे ए टी एम पहुंचे और नगद आहरण कर प्रतिभूति राशि जमा कर नामांकन फार्म लिए,मिडिया से बातचीत में कहा की पी एम नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया कैश लेश इंडिया पूरी तरह फ्लॉप है।