Loading...
अभी-अभी:

बिजली विभाग द्वारा स्पॉट बिलिंग मे जमकर हो रही मनमानी, शहरी उपभोक्ताओ मे नाराजगी

image

Jun 8, 2018

खैरागढ़ में सप्ताह भर पहले शहर के वार्डो मे शुरू की गई स्पाट बिलिंग मे ठेकेदार के कर्मचारी समय बेसमय उपभोक्ताओ के घर बिना पहचान के ही पहुँच रहे है शहर के अमलीपारा, धरमपूरा दाउचौरा इलाके मे उपभोक्ताओ ने बताया कि अंधेरा होने के बाद घर वालो की बिना जानकारी के कर्मचारी बिना पहचान के ही स्पाट बिलिंग कर रहे है।

जिन घरो मे बाऊंड्रीवाल है वहाँ घरवालो की सूचना दिए बगैर दीवार फांदकर चोरो की तरह घरो मे घुसा जा रहा है बंद घरो मे भी बिना जानकारी दिए ही बिलिंग की जा रही है स्पाट बिलिंग के लिए पहुँच रहे कर्मचारियों द्वारा अपनी मशीन से मनमाना बिल उपभोक्ताओ को थमाया जा रहा है जिनके घरों अधिकतर दो सौ से चार सौ तक का बिजली बिल पहुँचता था ऐसे उपभोक्ताओ को स्पाट बिलिंग के बाद दो से चार हजार रू तक का बिल निकाल कर थमाया गया है।

मीटर को बिना जांचे सिर्फ फोटो खींचकर ही बिलिंग करने की जानकारी आने के बाद से कई उपभोक्ता स्पाट बिलिंग देखकर परेशान है बताया गया कि कई उपभोक्ताओ का बिल हजारो मे आया है जिसके कारण वे सकते मे है नगर में हो रही स्पॉट बिलिंग में अनियमितता के चलते आ रहे अनापशनाप बिल व अघोषित कटौती के कारण नगरवासियों को परेशानियों को देखते हुये युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ व आम नागरिकों के द्वारा विद्युत विभाग का घेराव किया ।