Loading...
अभी-अभी:

पंजीयन विभाग ने 12 उद्योगों को किया नोटिस जारी

image

Jun 8, 2018

रायगढ़ में उद्योग लगाने के नाम से ली गई जमीनों में सालों बाद भी उद्योग नहीं लगने से अब पंजीयन विभाग 12 उद्योगों से औद्योगिक इकाइयों के दस्तावेजों में ली गई स्टांप ड्यूटी शुल्क वापसी की मांग पजीयन विभाग के अधिकारी ने सभी 12 उद्योगों को नोटिस जारी करते हुए स्टांप ड्यूटी शुल्क छूट की राशि जल्द से जल्द शासन के मध्य में जमा करने को कहा है।

इस नोटिस में उद्योग संचालकों को यह भी कहा गया है कि इससे पहले नोटिस के जरिए स्टांप शुल्क की राशि जमा करने को कहा गया था लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई और अब एक बार फिर से पंजीयक ने नोटिस जारी करते हुए सभी 12 उद्योगों से लगभग 8,87,43,000 रुपए शासन के मध्य में बतौर दस्तावेजों की स्टांप ड्यूटी शुल्क वापस करने को कहां है।

नोटिस के बाद भी अगर संबंधित उद्योग संचालक इसमें गंभीरता नहीं दिखाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है इस संबंध में जिला पंजीयक ने बताया कि उद्योगों को स्टांप ड्यूटी शुल्क वापस करने को कहा गया है उसमें जेएसडब्ल्यू पावर एसकेएस एनर्जी, वेस्ट कॉल, गोदावरी एनर्जी, गणेश लक्ष्मी इंडस्ट्रीज, हीरा एनर्जी और साउथ एशियन एग्रो इंडस्ट्रीज के अलावा वर्क एनर्जी शामिल है।