Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः जिला प्रशासन और सारंगढ एसडीएम की सयुंक्त टीम ने मारा छापा, अवैध पत्थर खदानों को किया सील

image

Apr 12, 2019

भारत भूषण साहू- रायगढ़ कलेक्टर यशवंत सिंह के द्वारा सहायक कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी को गुड़ेली क्षेत्र में चल रहे खदानों की जांच कर अवैध चल रहे खदानों को सील करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर सहायक कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी सहित जिला खनिज अधिकारी शिव शंकर नाग सारंगढ एसडीएम तहसीलदार की सयुंक्त टीम के द्वारा रात्रि में दबिश दी गई। जहाँ दबिश देते ही खदान और क्रशर संचालकों में हड़कम मच गया।

रायल्टी चोरी रोकने और अवैध पत्थर खदानों पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से दी दबिश

सारंगढ एसडीएम हितेश बघेल एवं सहायक कलेक्टर एसडीएम सारंगढ और उनकी पूरी टीम ने रायल्टी चोरी रोकने और अवैध पत्थर खदानों पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से गुड़ेली के सभी खदानों में दबिश दी। जहाँ से दो पोकलेन मशीन 10 हाइवा रायल्टी चोरी करते पकडे गये। जिसको सारंगढ और चंद्रपुर थाने के सुपुर्द कर दिया गया है, तो वहीं गुड़ेली क्षेत्र में वर्षो से संचालित किए जा रहे सभी अवैध खदानों को सील कर दिया गया। खनिज अधिकारी नाग ने बताया कि गुड़ेली के किसी अमृत पटेल और उसके सहयोगियों के विरुद्ध सारंगढ थाने में शासिकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसपर सारंगढ थाने के आगे की कार्रवाई की जा रही है।