Loading...
अभी-अभी:

जिला कांग्रेस कमेटी ने गौरेला एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

image

Jul 17, 2018

बिलासपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत की अगुवाई में जिला कांग्रेस कमेटी ने गौरेला एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। घेराव के दौरान जिला कांग्रेस नेताओं और किसानों के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री महंत फसल बीमा और सूखा राहत की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी दिया। 

जोगी के गढ़ में आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.चरणदास महंत की अगुवाई में जिला कांग्रेस के पदाधिकारी और सैकड़ो कार्यकर्ता गौरेला, मरवाही, पेण्ड्रा ब्लाॅक क्षेत्र किसानों के साथ एसडीएम कार्यालय पेन्ड्रा का घेराव करने पहुंचे। किसानों के साथ संयुक्त घेराव कार्यक्रम में कांग्रेस नेता महंत राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया। सरकार से फसल बीमा योजना,सूखा राहत,मुआवजा की मांग किया। गौरेला के संजय चैक मे आयोजित सभा को संबोधित करते हुये चरणदास महंत ने कहा कि पिछले तीन चार सालों से अकाल की मार झेल रहे किसान बदहाल हो गया है। 

कृषि संसाधनों, डीजल, खाद, बीज, कीटनाशक, बिजली की बढ़ती कीमतों से किसानों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है। धान के समर्थन मूल्य पर भाजपा सरकार ने किसानों के साथ धोखाधड़ी की है। संकल्प पत्र में 2100 रू. प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य और 300 रूपए बोनस का देने का संकल्प लिया गया था। लेकिन सरकार बनते ही संकल्प और पत्र को किनारे कर दिया गया। तमाम मुद्दों को लेकर डॉ चरण दास महंत के अगवाई में कॉग्रेस गौरेला के संजय चैक में धरना प्रदर्शन के बाद रैली निकाल कर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौपा गया। 

वहीं मीडिया से बात करते हुये चरणदास महंत ने कोटा विधायक रेणु जोगी पर निशाना साधते हुये कहा कि हमने तो मान लिया है कि वो कांग्रेस में नही है और जब उनके पति खुद बोल चुके है कि रेणु जोगी हमारे साथ है तोफिर रेणु जोगी हमारे साथ कैेसे हो सकती हैं हम मानते हैं कि उनके पति सच बोल रहे है और रेणु जोगी अब उनके ही साथ है हम लोग रेणु जोगी के परिवार में कैसे लूटपाट मचा सकते हैं। वहीं उन्होने कहा कि आगामी चुनाव में बीजेपी को छोड़कर बाकी दलों के साथ बातचीत जारी है जिनके साथ कैसा गठबंधन होगा।