Loading...
अभी-अभी:

जिला निर्वाचन अधिकारियों ने आचार संहिता का उल्लंघन करते राजनैतिक दलों के झण्डों और बैनरों को किया जप्त

image

Nov 1, 2018

आशूतोष तिवारी - बस्तर मे 12 नंवबर को मतदान होना है और इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टीया जोर शोर से चुनाव प्रचार मे जुट गये है लेकिन प्रचार प्रसार के होड मे चुनाव आयोग के सभी नियमो को ताक मे रखकर ये सभी राजनैतिक दल आचार संहिता का उल्लघंन करने से बाज नही आ रहे है जगदलपुर मे आज जिला निर्वाचन अधिकारी ने आचार संहिता उल्लघन करते कुछ राजनैतिक दलो के झण्डो और बैनरो को जब्त किया है।

डीप्टी रजिस्ट्रार देवेन्द्र नाग  ने जानकारी देते हुए बताया कि निवार्चन कार्यालय मे किसी भी राजनीतिक पार्टी ने इन बैनर पोस्टर और झण्डे से संबधित ब्यौरा नहीं दिया है औऱ ना ही किसी भी प्रकार के आवेदन दिए है जिसके कारण सभी प्रचार सामग्री को निकाला जा रहा है और इनपर सख्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बिना अनुमति लिये शहर और ग्रामीण क्षेत्रो मे अपने अपने पार्टी से संबधित बैनर, पोस्टर और झंडे लगाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा था बस्तर कलेक्टर द्वारा इन बैनर झण्डो को तत्काल निकालने के आदेश मिलने पर इस पर कार्यवाही करते हुए पूरे शहर और ग्रामीण क्षेत्रो मे लगे झण्डे और बैनर पोस्टरो को जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है।

राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर और झण्डों को निकालने के बाद जिला पंचायत नोडल अधिकारियों के पास इसे जमा किया जायेगा अधिकारी ने बताया कि इस काम के लिए 13 लोगों की टीम बनाई गई है जिसमें जगदलपुर के अलग-अलग स्थानों से झण्डों और पोस्टर निकलवाने का काम किया जा रहा है इन बैनर और झण्डो मे कांग्रेस और भाजपा भी शामिल है जो बिना अनुमति लिये ही पूरे शहर के घरों मे राजनैतिक झण्डे लगाकर प्रचार प्रसार कर रहे थे।