Loading...
अभी-अभी:

पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शहीद वीर जवान मंगलू राम मंडावी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई

image

Nov 1, 2018

पंकज सिंह भदौरिया : अरनपुर थाना क्षेत्र के निलवाया में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शहादत को प्राप्त किये वीर जवान मंगलू राम मंडावी को आज अंतिम विदायी दी गयी। कल पुलिस लाइन कारली में श्रद्धांजलि देने के बाद मंगलू का पार्थिव शरीर गृहग्राम कासोली लाया गया था। जहाँ आज जवान को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गयी। 

बता दे कि  कल निलवाया क्षेत्र में हुए पुलिस  नक्सली मुठभेड़ में 3 जवान और एक मीडिया कर्मी शहीद हो गए थे। जिसके बाद सभी शहीदों के पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम भेजवा दिए गए। आज दन्तेवाड़ा जिले के कासोली के राहत शिविर कैम्प के जवान मंगलू को कासोली में अंतिम विदाई दी गयी । सहादत को प्राप्त किये वीर सपूत के अंतिम दर्शन को जन सैलाब उमड़ पड़ा। कासोली के आस पास के गाँव के भी ग्रामीण शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए । ओर अपनी माटी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद जवान को नम आँखों से अंतिम विदाई दी। वही बता दे कि मंगलू अरनपुर थाना में सहायक आरक्षक के पद पर पिछले 2 वर्षों से पदस्थ था। मंगलू अपनी एक दुधमुंही बच्ची ओर अपनी पत्नी के साथ कसोली में ही  रहता था। मंगलू का भाई भी सहायक आरक्षक था। जो  3 साल पहले तुमनार साप्ताहिक बाजार में सुरक्षा देते सयम नक्सली हमले में शहीद हुए था। वही ग्रामीणों ने बताया कि मंगलू मिलनसार व्यक्तिव वाले थे। मंगलू ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बलि चढ़ाई है। मंगलू की  सहादत पर हमें गर्व है।