Loading...
अभी-अभी:

विकासयात्रा पर जनपद की बैठक, कई योजनाओ पर लिया गया निर्णय

image

May 30, 2018

सरपंच सचिवों की बैठक में सीईओं द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत छूटे परिवारो की केवाईसी दो दिनों में जमा करने, संचार क्रांति योजना की जानकारी देते  1200 से अधिक जनसंख्या वाले 24 गावों के चयनित परिवारों को स्मार्ट फोन वितरण के लिए प्रपत्रों कल सुबह तक जमा करने, आयुष्मान भारत की जानकारी पंचायत के सभी परिवारों को लाभ दिलाने प्रेरित करने, ई निर्माण कार्यो पर लंबे समय  तक रोके जाने पर सरपंचों एवं सचिवों पर कार्यवाही करने, इंजीनियरों द्वारा पूर्ण कार्यो का तत्काल मूल्यांकन कर पूर्णता प्रमाण पत्र जमा करने  तथा  2018-19 के बजट का अनुमोदन हेतु शेष पंचातयों से तत्काल बजट प्रस्तुत करने कहा गया।

योजनाओं की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के  5 जून  के प्र्रस्तावित विकास यात्रा की जानकारी देते हुए ग्रामीणों तक इसका प्रचार प्रसार करने तथा ग्रामीणों की अधिकाधिक उपस्थिति हेतु पे्ररित करने सरपंच सचिवों को कहा गया विकासखंड के 5 स्थानों दल्लीराजहरा, चिखलाकसा, कुसमकसा, गुजरा और डौण्डी पर माननीय मुख्यमंत्री के स्वागत एवं स्वागत सभा का कार्यक्रम निर्धारित है। किस पंचायत के ग्रामीण किस स्वागत सभा में शामिल होगे यह भी सीईओ द्वारा सरपंचों की सहमति से निर्धारित किया गया  सीईओ द्वारा  बालोद में प्रस्तावित आमसभा की जानकारी देते हुए शासन की विभिन्न योजना के अंतर्गत लाभ देने चयनित परिवारों व्यक्तियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने कहा गया।