Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में जीवाजी विवि में 45 हजार छात्रों का रिजल्ट अधर में अटका

image

Jan 18, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : मध्यप्रदेश की ए ग्रेड यूनिवर्सिटियों में शुमार ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी की लापरवाहियां कम होने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला यूनिवर्सिटी में 45 हजार छात्रों का है, जिनका रिजल्ट तैयार नही हो पा रहा है। ये हाल तब है, जब यूनिवर्सिटी ने एक कंपनी की इन्हीं खामियों के चलते उसे ब्लैक लिस्टेड करते हुए, नागपुर की दूसरी कंपनी को दे दिया था। साथ ही उसके एवज उसे 4 करोड़ रूपए की राशि भी दी जा रही है। 

ग्वालियर की यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम संभाल रही नागपुर की कंपनी माइक्रो प्रो द्वारा न तो समय पर छात्रों की रोल लिस्ट दी जा रही है, न ही रिजल्ट दिया जा रहा है। इससे करीब 45 हजार छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। कंपनी द्वारा लगभग 4 करोड़ रुपए में ठेका लिया गया है, लेकिन काम में लापरवाही और लेटलतीफी की जा रही है। यह स्थिति तब है जब विवि ने 40 कर्मचारियों को कंपनी की मदद के लिए लगा रखा है। वहीं जीवाजी यूनिवर्सिटी का कहना है कि कंपनी को 35 परीक्षाओं का रिजल्ट तैयार करने के लिए दिया गया था।

माइक्रो प्रो कंपनी ने जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक थर्ड और फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षा दे चुके छात्रों और जेयू की अध्ययनशाला में स्नातक फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा दे चुके छात्रों की रोल लिस्ट अभी तक नहीं भेजी है। कंपनी द्वारा रोल लिस्ट न दिए जाने से विश्वविद्यालय के गोपनीय विभाग के कर्मचारियों को छात्रों का विवरण इकट्टा करने में परेशानी आ रही। वहीं रोल लिस्ट में छात्र की पूरी जानकारी होती है और बिना जानकारी के रिजल्ट जारी होने पर अंकसूची में तकनीकी त्रुटि रह सकती है। ऐसे में यूनिवर्सीटी की कार्यप्रणाली को लेकर छात्र संघठन मुखर भी होने लगे है।

एक नजर यूनिवर्सिटी के छात्र संख्या और काम पर

-प्रति वर्ष लगभग 80 हजार छात्र विवि से संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन लेते हैं। 
-लगभग 5 लाख छात्र कॉलेजों में अध्ययनरत हैं। 
-कंपनी को दिसंबर 2018 के सभी रिजल्ट बनाकर देने थे। 
-जेयू की अध्ययनशाला में लगभग 2500 छात्र अध्ययनरत हैं। 
-थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं हो चुकी हैं, इनके परिणाम देने है। 
-संपन्न कराई गईं 48 परीक्षाओं में से 35 की जानकारी कंपनी को दी जा चुकी है।

पूर्व में हुई परीक्षाओं की जानकारी कंपनी को दिए जाने के बाद भी अभी तक परीक्षा परिणाम तैयार नहीं हुए हैं। 35 रिजल्ट जारी न होने से छात्र-छात्राओं के सामने परेशानी खड़ी हो रही है। हर दिन जानकारी लेने के लिए आ रहे छात्र-छात्राओं के कारण विवि के विभागीय काम में लगे अधिकारी और कर्मचारियों के काम पर भी विपरीत असर पड़ रहा है।