Loading...
अभी-अभी:

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन....

image

Apr 29, 2018

धमतरी मे अब नगर निगम के तर्ज पर गांवो मे भी डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने की तैयारी की जा रही है इसके तहत जिले के 40 बड़े गांवो का चिन्हाकन किया गया है जहाँ घर-घर से कचरा कलेक्शन का कार्य शुरू होगा इसके लिये स्वच्छ भारत मिशन पूरा रोड मैप तैयार कर रहा है जल्द ही गांवो की तस्वीर बदलनी शूरू हो जायेगी।

इस कार्य को गांव के ही महिला समूहो को सौपा जायेगा दरअसल धमतरी नगर निगम मे महिला समूहो के द्वारा घर-घर जाकर कचरा संग्रहण करते है और ये काम शहर मे बेहतर ढंग से चल रहा है।

बता दें की शहर मे रोजाना हजारो टन कचरा निकलता है जिसका समुचित उपयोग निगम प्रशासन व्दारा किया जा रहा है शहर मे डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के सफलता के बाद अब इस सेवा को गांवो मे भी शुरू करने की तैयारी चल रही है जिसके लिये स्वच्छ भारत मिशन ने जिले के तीस ऐसे बडे गांव को चिन्हाकित किया है जिनका आबादी 3 हजार से अधिक है इन गांवो मे रोजाना महिला समूहो की महिलाओ द्वारा घर-घर जाकर कचरा संग्रहण किया जायेगा। जिससे गांव मे होने वाली गंदगी से लोगो को निजात भी मिलेगा और महिला समूहो के महिलाओ को रोजगार भी मुहैया होगा बहरहाल जिला प्रशासन ने चिन्हाकित गांवो इस सेवा को जल्द शुरू करने की बात कह रहे है।