Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः दहेज लोभी गिरफ्तार, बिजनेस में नुकसान की करना चाहते थे भऱपाई

image

Sep 23, 2019

मनोज यादव - दहेज लोभी आज भी नवी नवेली दुल्हन को प्रताड़ित करते नजर आ रहे हैं, जबकि इसे लेकर प्रशासन द्वारा जन जागरूकता अभियान भी बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी दहेज लोभी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत सीएसबीई कॉलोनी निवासी युवती का। युवती की शादी कुछ साल पहले रायपुर निवासी सौरभ द्विवेदी से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही सौरभ द्विवेदी को उसके बिजनेस में नुकसान होने लगा। सौरभ द्विवेदी और उसका परिवार बिजनेस में नुकसान होने से परेशान थे और उसने परेशानी का जड़ नवी नवेली दुल्हन को माना। युवती को यह कहकर प्रताड़ित करने लगे कि तुम्हारे कदम इस घर पर पढ़ते ही बिजनेस में नुकसान  होने लगा है और इसकी भरपाई उसके घर से करनी होगी। यह कह कर उस पर घरवालों से पैसा मांगने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।

मुख्य आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया

युवती ने यह बात अपने परिजनों को बताई। संबंध बने रहे इसे लेकर युवती के परिजनों ने पैसे भी दिए। उसके बावजूद भी दहेज लोभी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और इसकी शिकायत रामपुर चौकी पुलिस से युवती ने की। दहेज प्रताड़ना के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। सीएसईबी कॉलोनी में रहने वाली पीड़िता की शादी 30 मई 2016 को रायपुर निवासी एक बड़े व्यवसाई के साथ हुई थी। विवाह के बाद व्यवसाय में नुकसान के लिए नई नवेली बहू को प्रताड़ित किया जा रहा था। 3 साल तक प्रताड़ना सहने के बाद पीड़िता ने पुलिस ने रामपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज करा दी। रामपुर चौकी प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रायपुर निवासी सौरभ द्विवेदी, उसकी सास नागलक्ष्मी दिवेदी और ससुर श्याम द्विवेदी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच कार्यवाही शुरू की। इस मामले में कोरबा से एक टीम रायपुर गई हुई थी और सौरभ द्विवेदी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे जमानत के अभाव में जेल भेज दिया गया।